Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोध - लिंग और आयु वर्ग के आधार पर भिन्‍न हो सकते हैं Covid के लक्षण

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोध - लिंग और आयु वर्ग के आधार पर भिन्‍न हो सकते हैं Covid के लक्षण
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बना हुआ है। वैक्‍सीनेशन के बाद भी इस बीमारी की चपेट में कई सारे लोग आ रहे हैं। तो कोविड से ठीक होने के बाद कई लोगों में लॉन्ग कोविड इफेक्‍ट नजर आ रहे हैं। लगातार सामने आ रही समस्‍या किसी चुनौतियों से कम नहीं है।कोविड का वेरिएंट लगातार म्‍यूटेंट हो रहा है ऐसे में किसी एक तरह से उपचार करना भी संभव कम हो जाता है। वहीं अब एक शोध में सामने आया है कि कोविड के लक्षण महिला और पुरूष में अलग-अलग तरह से हो रहे हैं। ब्रिटेन में हुए शोध में इस बात का पता चला है। साथ ही आयु वर्ग भी एक और फैक्‍टर है। 'द लैंसेट' डिजिटल हेल्‍थ जर्नल में यह शोध प्रकाशित हुआ। 
 
शोध में आयु वर्ग के आधार पर कोविड के लक्षण 
 
जी हां, शोधकर्ताओं ने पाया कि कोविड में आम लक्षण के तौर पर खांसी, गंध नहीं आना, पैरों में छाले, पेट दर्द होना। जब इसके निष्‍कर्ष पर पहुंचे तो 60 से अधिक आयु के लोगों को सुगंध की कमी थी। साथ ही सीने में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गंध की कमी, सांस में समस्‍या भी देखी गई। वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में यह लक्षण नहीं थे। लेकिन इन लोगों में दस्‍त के लक्षण अधिक थे। और 40 से 59 आयु के लोगों में खांसी के लक्षण सबसे अधिक दिखें।  
 
लिंग के आधार पर कोविड के लक्षण 
 
पुरूष - सांस में तकलीफ, ठंड लगना, बुखार आना, थकान लगना। 
महिला - सीने में दर्द, खांसी होना, गंध नहीं आना। 
 
जब रिसर्च सामने आने पर किंग्‍स कॉलेज लंदन लेखक क्‍लेयर स्‍टीव्‍स ने कहा, ''यह महत्‍वपूर्ण है लोग इस बात को जानते है कोविड के शुरूआती लक्षण बहुत हो सकते हैं साथ ही घर के हर सदस्‍य में भी अलग - अलग दिख सकते हैं।'' हालांकि कोविड के कई केस ऐसे भी मिले हैं जिनमें किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं दिखें। वहीं एक बार फिर से कोरोना के केस अब बढ़ने लगे हैं। वैज्ञानिकों द्वारा अगस्‍त माह में ही तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Breastfeeding Day 2021 : जानिए क्‍यों मनाया जाता है विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह, मां के लिए भी होता है लाभदायक