Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बहरेपन से बचने के लिए फायदेमंद हैं ये 8 बातें...

हमें फॉलो करें बहरेपन से बचने के लिए फायदेमंद हैं ये 8 बातें...
दुनियाभर में ऐसे लाखों लोग मिल जाएंगे, जो बहरेपन के शिकार हैं। कम सुनाई देना या फिर बिलकुल भी सुनाई न देना बहरापन कहलाता है।

इसकी शुरुआत बहुत हल्के से होती है फिर धीरे-धीरे यह बहरेपन जैसी गंभीर समस्या बनकर उभर आती है। अगर आपको किसी के द्वारा जोर से बोलने पर भी सुनने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, तो आपको सुनने की समस्या हो सकती है। आइए जानें कैसे निपटें इस परेशानी से...
 
* अगर आपको सुनाई देना कम हो गया हो या कान में इंफेक्शन हो तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें। 
 
* तेज आवाज में लगातार इयरफोन से संगीत न सुनें। 
 
* घर पर कानों की सफाई की कोशिश ना करें यह काम विशेषज्ञ से ही कराएं। 
 
* कानों में हेयरक्लिप्स, सेफ्टी पिन, माचिस की तीली एवं तीखी वस्तुएं डालने से बचें, इनसे कानों का पर्दा फट भी सकता है।  
 
* बिना चिकित्सक के परामर्श के दर्दनिवारक दवाओं, एंटीबायोटिक आदि का सेवन न करें। 
 
* प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करें। 
 
* जब तेज आवाज से बचना मुमकिन ना हो तब कानों में रूई लगाएं। 
 
* कम सुनाई दे तो ऑडियोमीट्री जांच कराएं।
 
- आरके. 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, कड़े होंगे अमेरिकी वीजा के प्रावधान, देनी होगी यह जानकारी...