Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Winter Tips : सर्दी में परफ्यूम का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों को जरूर जान लें

हमें फॉलो करें Winter Tips : सर्दी में परफ्यूम का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों को जरूर जान लें
आम तौर पर हम शरीर की दुर्गंध से बचने और तरोताजा महसूस करने के लिए डिओडरेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मौसम के बदलने पर इनमें परिवर्तन की जरूरत होती है। जानिए सर्द मौसम में इनमें से किसे अपनाया जाए - 
 
दरअसल सर्दी के दिनों में त्वचा बेहद रूखी होती है और इसमें नमी का अभाव होता है, जिससे कई बार त्वचा फटने भी लगती है। इस समय त्वचा पर ऐसी कोई भी चीज का इस्तेमाल, जो केमिकलयुक्त हो या सीधा प्रभाव डालती हो, परेशानी का सबब बन सकता है।
 
रूखी या फटी त्वचा पर डिओ या परफ्यूम का इस्तेमाल जलन पैदा कर सकता है या फिर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसे डिओ या मिस्ट का उपयोग करना बेहतर होगा, जो नैचुरल हों और उनमें कोई कैमिकल न हों। 
 
इसके बजाए आप घर पर ही सुगंधित फूलों से तैयार नैचुरल इत्र या डिओ का प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो नहाने के पानी में गुलाब, मोगरा या चमेली के फूलों की पत्त‍ियों को मिलाएं और इस पानी से स्नान करें।
 
अगर आप चाहें तो नहाने के पानी में गुलाबजल डालकर इस पानी से नहाएं। ऐसा करने पर आपको अलग से किसी परफ्यूम की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप दिनभर तरोताजा और महके हुए रहेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर्दी में इन 5 चीजों से रहें बिलकुल दूर वरना बढ़ सकती है परेशानी