Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कान का पर्दा फटने से हो सकता है 2 प्रकार का इंफेक्शन, जानें लक्षण...

हमें फॉलो करें कान का पर्दा फटने से हो सकता है 2 प्रकार का इंफेक्शन, जानें लक्षण...
कान से जुड़ी समस्याओं को हम कई बार गंभीरता से नहीं लेते या हमें पता ही नहीं होता कि कान में कोई समस्या है। लेकिन थोड़ा सा सजग रहकर आप इन समस्याओं से बच सकते हैं या निजात पा सकते हैं। 
 
छोटी मोटी कान संबंधी समस्याओं में सजगता जितनी जरूरी है, उससे ज्यादा गंभीर चोट या फिर कान का पर्दा फटने की स्थिति में। को साफ करने के दौरान लापरवाही, चोट या फिर अन्य कारण से कान का पर्दा अगर फट गया हो।
 
कान साफ करते समय लापरवाही, चोट या अन्य कारण से अगर कान का पर्दा फट गया हो, तो आपको ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि यह गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है।  
 
कान का पर्दा फटने पर दो प्रकार से संक्रमण होता है। जि‍समें कान के पर्दे में छेद से संक्रमण और पर्दे के साथ-साथ मध्य कान की हड्डी का भी संक्रमित हो जाना शामिल है। 
 
कान और ब्रेन के बीच एक पतली सी हड्डी होती है। जब पर्दे के किनारे पर सुराख होता है तब इंफेक्शन रक्त वाहिनियों के रास्ते मस्तिष्क, उसे घेरने वाली झिल्ली, फेशियल नर्व तथा आंतरिक सतह तक पहुंच सकता है। 
 
ऐसा होने की स्थि‍ति में कुछ सेहत समस्याएं भी हो सकती है जैसे - मस्तिष्क की सूजन, चेहरे की मांसपेशियों में लकवा, चक्कर आना आदि। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गणपति क्यों बैठाते हैं? क्यों पड़ा श्रीगणेश का पार्थिव गणेश नाम, जानिए