होली के त्योहार में सब मस्त रहते हैं लेकिन इस मस्ती में जहां त्वचा और बालों की देखभाल करने की जरूरत है तो वहीं आंखें, जो हमारे शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा हैं, इन पर खास ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। और आप तो यह बिलकुल भी नहीं चाहते होंगे कि इस रंग-बिरंगे त्योहार में 'रंग में भंग' पड़े। तो आइए जानते हैं कुछ जरूरी बातें जिसका कि आपको ध्यान रखना जरूरी है।
जानते हैं कि कैसे आप होली में अपनी कोमल आंखों का ख्याल रख सकते हैं ताकि आपकी आंखों को होली के रंगों से किसी तरह का कोई नुकसान न हो सके।
सबसे पहले आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप केमिकल रंगों से दूर रहें। ये रंग आपकी त्वचा आपके बाल और आपकी आंखों के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकते हैं इसलिए इनसे दूरी बनाए रखने में ही आपकी समझदारी है।
यदि आप किसी को रंग लगा भी रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि किसी से जबरदस्ती न करें, क्योंकि ऐसे में गलती से आंखों में भी कर्लर जा सकता है।
अगर आपकी आंखों में रंग चला गया है तो उसे मलें बिलकुल भी नहीं, क्योंकि ऐसा करने से आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
रंग जाने पर सबसे पहले अपनी आंखों को साफ पानी से धोएं और बार-बार अपनी आंखों में पानी डालते रहें।
सनग्लासेस का जरूर इस्तेमाल करें, क्योंकि ये आपकी आंखों को रंग से बचाकर रखने में काफी मदद करेंगे।
यदि आपकी आंखों में बहुत जलन हो रही है या आपकी आंखें लाल पड़ गई हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।