Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gym जाते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, वरना वर्कआउट सेशन होगा खराब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gym जाते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, वरना वर्कआउट सेशन होगा खराब
फिट रहने के लिए कई लोग जिम में जाकर एक्सरसाइज करना पसंद करते है, ताकि वे फिट और एक्टिव रह सकें। वर्कआउट करने के दौरान आपको मेंटली स्टांग रहना भी जरूरी होता है, ताकि आप बेहतर रिजल्ट पा सकें। लेकिन कुछ लोग वर्कआउट सेशन के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं। जिस वजह से उनका पूरा वर्कआउट सेशन बर्बाद हो जाता है। यदि आप भी जिम जाते है, तो इन बातों का आप जरूर ख्याल रखें।
 
जिम जानें का समय तय करें-
कुछ लोग जिम कभी भी जाते है कभी मन पड़ा तो सुबह नहीं तो शाम। उनका कोई टाइम तय नहीं होता है। जिस कारण वे जिम में सही समय तक वर्कआउट नहीं कर पाते। इसलिए आप एक समय फिक्स करके रखें और उसी समय जिम जाएं।
 
वर्कआउट ड्रेस का रखें ख्याल
जिम के लिए आप एक प्रोपर वर्कआउट ड्रेस लें। ताकि आप जब वर्क आउट, स्ट्रचिंग करें. तो आप अच्छी तरह से  वर्कआउट कर सकें। ज्यादा टाइट कपड़े या ढीले कपड़े पहनने से आप कंफर्टेबल महसूस नहीं  करेगे इसलिए प्रोपर वर्कआउट ड्रेस का ख्याल रखें।
 
प्री-वर्कआउट मील 
यदि आप जिम जाने से पहले प्री-वर्कआउट मील नहीं लेते है, तो आप अपना पूरा वर्कआउट सेशन खराब कर रहे है। प्री- वर्कआउट मील लेना बहुत जरूरी होता है। यह आपको जिम में हैवी लिफ्टिंग के लिए एनर्जी देता है। 
 
वर्कआउट की जगह मोबाइल पर ध्यान
यदि आप बार-बार मोबाइल पर नोटिफिकेशन चेक करते रहते है, तो आप अपना समय खराब कर रहे है। इससे जिम में रहकर भी आप अच्छी तरह से वर्कआउट पर ध्यान नहीं दे पाते क्योंकि आपका बार-बार ध्यान मोबाइल पर जाता है। इसलिए वर्कआउट करते समय मोबाइल को खूद से दूर ही रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Blouse and Saree Combination : साड़ी और ब्लॉउज के बेहतरीन कॉम्बिनेशन जो आपको देगा परफेक्ट लुक