Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंडरगारमेंट्स रखें सूखे और साफ, वरना हो सकती हैं ये गंभीर सेहत समस्याएं

हमें फॉलो करें अंडरगारमेंट्स रखें सूखे और साफ, वरना हो सकती हैं ये गंभीर सेहत समस्याएं
बरसात के दिनों में कपड़े आसानी से सूख नहीं पाते और कई बार ये थोड़े ठंडे भी होते हैं जिन्हें आप बगैर अच्छी तरह सुखाए पहन लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब तक ये पूरी तरह से नहीं सूखते, नमी के कारण इनमें बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं, जो आपकी त्वचा को प्रभावित कर कई समस्याओं को जन्म दे सकते हैं।
 
लेकिन जब बात अंडरगारमेंट्स की हो, तब आपको इस बारे में और भी सजग रहने की जरूरत है क्योंकि इनका सीधा संबंध आपके गुप्तांगों से होता है, जो बेहद संवेदशील होते हैं और इनमें संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। इसलिए अंडरगारमेंट्स का सूखा और साफ होना बेहद जरूरी है। 
 
अब ये भी जान लीजिए कि गीले या गंदे अंडरगारमेंट्स आपके लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं और किन-किन स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकते हैं - 
 
1 यूटीआई यानि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन - यह पेशाब के रास्ते में होने वाला संक्रमण है जो बैक्टीरिया के जमा होने या फैलने से होता है और तेजी से फैलता है।
 
2 त्वचा का संक्रमण - गुप्तांग के पास त्वचा में यह संक्रमण नमी में पनपने वाले बैक्टीरिया के कारण होता है जो आसपास की त्वचा पर खुजली, जलन, लालिमा और अन्य समस्याओं को पैदा करता है।
 
3 दाद, खाज, खुजली - यह संक्रमण बहुत आसानी से फैलता है लेकिन इसे नियंत्रित करना उतना आसान नहीं होता। यह खतरनाक भी हो सकता है।
 
4 कि‍डनी पथरी - भले ही आपको जानकर हैरानी हो लेकिन बैक्टीरिया जनित संक्रमण भी किडनी की पथरी को जन्म दे सकता है। 
 
5 गर्भाशय का संक्रमण - महिलाओं में योनिर्मा के जरिए संक्रमण का फैलना गर्भाशय में संक्रमण को जन्म दे सकता है साथ ही कई तरह ही समस्याओं को पैदा कर सकता है। 
 
इन सभी समस्याओं से बचने के लिए प्राइवेट पार्ट की सफाई पर विशेष ध्यान देना और उन्हें गीलेवन से बचाए रखना जरूरी है। अंडरगारमेंट्स को सूखा और साफ रखकर आप इस तरह की कई समस्याओं से बच सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेहरे पर भद्दे ब्लैकहेड्स छीन लेते हैं आपकी खूबसूरती, ऐसे छुड़ाएं इनसे पीछा