1 माह तक मखाना खाने से होगा ये चमत्कार
health benefit of makhana : मखाना खाने में स्वादिष्ट होता है। इसमें कार्बोहाइड्रेड, फैट, प्रोटीन, मिनरल, फॉस्फोरस तथा अन्य कई पौष्टिक तत्व शामिल होते हैं। देखा जाए तो मखाना एक हल्का-फुल्का स्नैक्स है, जो सूखे मेवों में एक खास गिनती में आता है।
यदि आप एक माह तक मखाने का नियमित तौर पर सेवन करते है तो आपको अपनी सेहत में कई चमत्कार देखने को मिल सकते हैं। यदि मखाने को सही तरीके से अपनी डाइट में शामिल किया जाए, तो इसके बेहतरीन सेहत लाभ पाए जा सकते हैं।
आइए यहां जानिए मखाना खाने के सेहत फायदों के बारे में-
1. अगर आप जल्द से जल्द डायबिटीज को खत्म करना चाहते है और सेहत में चमत्कारिक लाभ पाना चाहते हैं, तो प्रतिदिन सुबह 1 माह तक खाली पेट चार मखाने खाएं। इन मखाने के चार दानों का सेवन करके आप शुगर से हमेशा के लिए निजात पा सकते है।
2. मखाने के सेवन से शरीर में इंसुलिन बनने लगता है तथा शुगर की मात्रा कम होकर डायबिटीज से निजात मिल सकती है।
3. मखाना जहां तनाव दूर होता है, वहीं अनिद्रा की समस्या भी दूर करता है। यदि आप नींद न आने की समस्या से ग्रसित हैं तो रात को सोने से पहले दूध के साथ मखानों का सेवन करें और कुछ ही दिनों में फर्क नजर आ जाएगा।
4. मखाना शुगर रोगियों की तरह ही दिल के लिए भी फायदेमंद है। यह हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों में फायदेमंद है। मखाने के सेवन से दिल स्वस्थ रहता है और पाचन क्रिया अच्छी होती है।
5. फूल मखाने में मीठा बहुत कम होता है अत: यह स्प्लीन (प्लीहा या तिल्ली) को डिटॉक्सीफाइ करता है। यह किडनी को मजबूत बनाने तथा ब्लड को बेहतर रखने में उपयोगी है। इसका 1 माह तक नियमित सेवन करने से शरीर को लाभ होगा।
6. फूल मखाने में एस्ट्रीजन गुण होने के कारण यह दस्त में राहत देकर भूख में सुधार करने के लिए बहुत फायदेमंद है।
7. मखाना एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह पाचन में सुधार करता है, इसका उपयोग सभी लोग कर सकते हैं, क्योंकि इसके सेवन से खाना आसानी से पच जाता है।
8. मखाने में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अत: इसका प्रतिदिन सेवन करने से जोड़ों का दर्द, गठिया रोगों में काफी फायदेमंद साबित होता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगला लेख