Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गर्भावस्था में शिशु की देखभाल कैसे करें, जानें 5 टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें गर्भावस्था में शिशु की देखभाल कैसे करें, जानें 5 टिप्स
गर्भावस्था वह अवस्था है जब गर्भवती महिला को अपने साथ-साथ गर्भस्थ शिशु का भी उतना ही ख्याल रखना होता है। ऐसे में कुछ सावधानियों के साथ-साथ लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव भी अहम होता है। जानिए कैसे करें इस नाजुक समय में उचित देखभाल - 
1  नियमित रूप से डॉक्टर के पास जाएं और उनके द्वारा दिए गए परामर्श का पालन करें। टिटेनस के टीके या अन्य दवाओं का निर्देशानुसार उपयोग करें। प्रथम 6 महीने में प्रतिमाह, सातवें व आठवें महीने में हर 15 दिन तथा नौवें माह में हर सप्ताह चिकित्सक के पास अवश्य जाएं।
2  डॉक्टर की सलाह से नियमित व समुचित व्यायाम करें एवं भोजन के बाद पैदल चलें। ढीले और सूती कपड़े पहनें। दोपहर में कम से कम 2 घंटे आराम करें और रात में 8 घंटे की नींद लें।
webdunia


 संतुलित व नियमित आहार लें जिसमें उचित मात्रा में प्रोटीन तथा विटामिन का समावेश हो। अंकुरित अनाज, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, ताजे फल, दूध, अंडा, मछली आदि का प्रयोग करें। 
 
4 संतुलित आहार बार-बार व थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लें, एक बार में पेटभर के खाने से बचें। भरपूर पानी पिएं, खाली पेट बिल्कुल न रहें। 
 
5  बच्चे का हिलना कम या नहीं महसूस होने, रक्तस्राव, पैरों में सूजन, पेट में दर्द, सिरदर्द, उल्टियां, योनि मार्ग से पानी जाने पर तुरंत अपने चिकित्सक के पास जाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रेग्नेंसी में यह 10 डाइट टिप्स होंगे फायदेमंद