Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑफिस में लंच के बाद आए नींद तो करें ये 5 काम

खाने के बाद आती है नींद तो इन तरीकों से दिमाग बनाएं एक्टिव

हमें फॉलो करें Sleep After Lunch

WD Feature Desk

Sleep After Lunch
  • नींद आने पर फल खाएं या जूस पिएं।
  • खाने के बाद थोड़ी देर वॉक करें।
  • म्यूजिक सुनने से नींद दूर भाग जाती है।
Sleep After Lunch : ऑफिस में लंच के बाद आने वाली नींद का कारण हो सकता है कि आपका शरीर थका हुआ महसूस कर रहा हो। खाने के बाद अक्सर लोगों को नींद आती है और ऐसे में काम में ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है। इस कारण से आपका काम पेंडिंग रहता है और समय से पूरा नहीं होता है। साथ ही किसी नए आईडिया पर काम करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लंच के बाद आने वाली नींद को भगाने के लिए आप ये कुछ सिंपल टिप्स को अपना सकते हैं.....ALSO READ: वर्किंग वुमन अपनी मेंटल हेल्थ को ऐसे कर सकती हैं बूस्ट, जानें 7 टिप्स
 
1. फल खाना या जूस पीना: एक स्वस्थ और पोषण से भरपूर डायट आपकी ऊर्जा को बढ़ावा देगा और आपको सुस्ती से दूर रखेगा। लंच के बाद एक सेब, केला, या अन्य किसी भी पसंदीदा फल का सेवन करना या फिर ताजगी भरे फलों का जूस पीना बहुत फायदेमंद हो सकता है।
 
2. थोड़ी देर चलना या योग करना: अपने ऑफिस में लंच के बाद थोड़ी देर के लिए बाहर चलना या फिर योग करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह आपके शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करेगा और आपको ताजगी और ऊर्जा प्रदान करेगा।
webdunia
3. कम खाना खाएं: लंच के बाद नींद आने का सबसे बड़ा कारण है कि हम ज़रूरत से ज्यादा खाना खा लेते हैं। ऐसे में आपको जितनी भूख हो उससे एक रोटी कम ही खाएं। चावल, आलू या पनीर जैसे हैवी मील को खाने से बचें। आप नाश्ता हैवी करें और लंच लाइट ही रखें। 
 
4. म्यूजिक सुनें: लंच के बाद कुछ संगीत का सुनना आपके मन को शांति देने और आपको ताजगी प्रदान करने में मदद कर सकता है। आप अपने पसंदीदा गानों का चयन करके उन्हें सुन सकते हैं और खुद को दुबारा तैयार महसूस कर सकते हैं।
 
5. कलरफुल चीज़ें देखें: यह एक बहुत क्रिएटिव आईडिया है जो आपकी नींद को उड़ा सकता है। आप अपने डेस्कटॉप, मोबाइल, किताब या अपने ऑफिस के बहार गार्डन में सुंदर सुंदर रंग देखें। ऐसे करने से आपके दिमाग को कुछ नया दीखेगा। साथ ही वाइब्रेंट और सुंदर रंग देखने से दिमाग में डोपामाइन रिलीज़ होता है। ऐसे में अच्छी तस्वीरें देखें या गार्डन में सुंदर फूल देखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दाल का पानी पीने से सेहत को मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे