Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Teeth cleaning home remedy: दांतों में लगे कीड़ों से तुरंत छुटकारा पाने के लिए करें 3 घरेलू उपाय

हमें फॉलो करें Teeth cleaning home remedy: दांतों में लगे कीड़ों से तुरंत छुटकारा पाने के लिए करें 3 घरेलू उपाय
Danto me kide nikalne ke upay: वक्त के साथ दांत कमजोर और पीले पड़ जाते हैं जिसके चलते मसूड़े भी खराब हो जाते हैं। दातों में कैविटी होना यानी कीड़े पड़ना, उचित तरीके से दांतों की सफाई नहीं करना और कई तरह के पोषक तत्वों की कमी के कारण भी दांत कमजोर होकर निकल जाते हैं। यदि आपके दांतों में कीड़े लग गए हैं तो वह धीरे धीरे आपके दांतों को खराब कर देगा।
 
पहला नुस्खा : एक चम्मच सरसों के तेल में नमक, नींबू का रस मिलाकर अंगुलियों से 5 मिनट तक धीरे धीरे दांत और मसूड़ों की मसाज करें। इसके बाद दांतों को किसी अच्छे टूथपेस्ट से ब्रश कर लें। कुछ दिनों में यह पीली परत निकल जाएगी और कैविटी हटने लगेगी।
 
दूसरा नुस्खा : नीम की लकड़ी को धीरे धीरे चबाएं और उसके रस से कुल्ला कर लें। नीम की दातुन करते रहने से दांत के बैक्टीरिया मर जाते हैं। अर्थात दांत और मसूड़ों में किसी भी प्रकार के कीड़े नहीं रहते हैं। दांतों का कोई रोग नहीं होता है।
 
तीसरा नुस्खा : फिटकरी के पानी मेंएक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और उसमें उचित मात्रा में नींबू का रस मिलाकर इसका मिश्रण बनाकर इस मिश्रण को पेस्ट बनाकर ब्रश करें। दिन में एक बार कुछ दिनों के लिए उपयोग करने पर दांतों की कैविटी हटना शुरू होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपावली पर 10 लाइन निबंध हिन्दी में | 10 lines essay on diwali Hindi me