Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या जली हुई स्किन पर टूथपेस्ट लगाना सही है? क्या इससे घाव में मिलती है राहत?

अगर जलने के बाद लगा रहे हैं टूथपेस्ट तो जानिए ये ज़रूरी बातें

हमें फॉलो करें Is it safe to apply toothpaste on burn

WD Feature Desk

Is it safe to apply toothpaste on burn

घर में रोजमर्रा के काम करते हुए अक्सर लोगों को छोटी-मोटी चोट लग जाती है या खाना बनाते समय लोगों की उंगलियां जल जाती हैं या उन्हें आग से चटका लग जाता है। ऐसे में लोग अक्सर प्रभावित जगह अक्सर टूथपेस्ट लगाते हैं। टूथपेस्ट लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है जलन से आराम मिलता हुआ महसूस होता है। लेकिन ऐसा करने से घाव जल्दी ठीक होता है। आइए जानते हैं क्या जलने पर टूथपेस्ट लगाना सही है।ALSO READ: कैस्टर ऑयल से दूर करें होंठों का कालापन और पाएं ग्लॉसी लिप्स

क्या जलने पर टूथपेस्ट लगाना चाहिए? (Is it safe to apply toothpaste on burn )
स्किन झुलस जाने या हल्का-फुल्का जल जाने पर टूथपेस्ट लगाने से जलन से राहत मिलती है। इससे स्किन पर ठंडक महसूस होती है जो जलन और दर्द की तकलीफ को कम करती है। लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार जलने के तुरंत बाद स्किन पर टूथपेस्ट नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे स्किन को नुकसान हो सकता है।

दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल होनेवाले टूथपेस्ट में सोडियम फ्लोराइड नामक कम्पाउंड पाया जाता है जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

जलने के बाद राहत के लिए करें ये उपाय (Home remedies to treat burn injury)
क्रीम लगाएं
स्किन झुलसने के बाद या जल जाने के बाद आप स्किन पर कोई एंटी-इंफ्लेमेटरी क्रीम (Anti-inflammatory cream) लगा सकते हैं।

एलोवेरा जेल
जलन कम करने और तकलीफ से राहत के लिए आप प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) से मालिश करें।

नारियल का तेल
जिस जगह की त्वचा जल गयी हो वहां नारियल के तेल (Coconut Oil) से मसाज करें। इससे दर्द और जलन से आराम मिलता है।

बर्फ का इस्तेमाल ना करें
जलन से राहत पाने के लिए बर्फ (ice) का इस्तेमाल करने से बचें। इसकी बजाय जल जाने के बाद हाथ ठंडे पानी में डाल दें। इससे फफोलों से बचा जा सकता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैस्टर ऑयल से दूर करें होंठों का कालापन और पाएं ग्लॉसी लिप्स