Lemon Grass Tea Benefits: लेमन ग्रास टी पीने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे
स्ट्रेस से लेकर दर्द से राहत के लिए लेमन ग्रास टी बहुत फायदेमंद है
-
लेमन ग्रास टी एंग्जायटी को कम करने में मदद करती है।
-
लेमन ग्रास टी बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती है।
-
इसके सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और इन्फेक्शन से बचाव होता है।
-
दांतों में कैविटी से बचाव और मुंह की बदबू के लिए यह फायदेमंद है।
-
शरीर में दर्द होने पर लेमन ग्रास टी का सेवन कर सकते हैं।
Lemon Grass Tea Benefits : हमारी हेल्थ का ध्यान रखने के लिए सही खान-पान ज़रूरी है। ऐसे में आज के समय में लोग लेमन ग्रास टी (lemon grass tea) का सेवन करना बहुत पसंद करते हैं। यह एक प्लांट होता है जिसको पानी में उबालकर चाय बनाई जाती है। यह प्लांट थाई कुकिंग में बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इसकी चाय में आपको हल्का सा नींबू का खट्टापन और सुगंध आएगी।
लेमन ग्रास सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है जो आपके शरीर और त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है। साथ ही कई लोग इस चाय का इस्तेमाल वज़न घटाने के लिए भी करते हैं। लेमन ग्रास में एंटी-मिकोबिअल प्रॉपर्टीज होती हैं जो आपकी ओरल हेल्थ को बनाए रखने में मदद करती है। आइए जानते हैं lemon grass tea ke fayde....
1. एंग्जायटी से रिलीफ : रिसर्च के अनुसार लेमन ग्रास टी एंग्जायटी को कम करने में मदद करती है। इसमें एंग्जायटी रिलीफ प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं जो आपके स्ट्रेस लेवल को कम करती हैं और आपका दिमाग शांत होता है। साथ ही यह बेहतर नींद में भी मदद करता है क्योंकि आपका स्ट्रेस कम होता है।
Stress Side Effects: स्ट्रेस से शरीर के ये 5 अंगों को है खतरा
3. इम्युनिटी बूस्ट : लेमन ग्रास टी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करती हैं। इसके साथ ही इसके सेवन से आप इन्फेक्शन से भी दूर रहते हैं। यह इम्यूनिटी को बूस्ट कर आपके शरीर को इन्फेक्शन के खतरे से बचाती है।
4. ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद : कई देशों में दांतों या मुंह को साफ करने के लिए लेमन ग्रास की डंडी को चबाया जाता है। यह मुंह को साफ करने में मदद करती है। साथ ही दांतों की कैविटी को दूर करती है। अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो आप भी लेमन ग्रास की डंडी को चबा सकते हैं।
5. दर्द से राहत : कई बार बहुत अधिक थकावट होने के कारण या अधिक स्ट्रेस होने के कारण आपके मसल पैन होते हैं। इस दर्द से राहत के लिए आप लेमन ग्रास टी का सेवन कर सकते हैं। यह मसल्स को रिलैक्स कर दर्द से राहत देती है और अच्छी नींद में मददगार है।