Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Monsoon Diseases : मॉनसून में होने वाली बीमारियां और उनके उपचार

हमें फॉलो करें Monsoon Diseases : मॉनसून में होने वाली बीमारियां और उनके उपचार
बारिश जहां सारी धरा को खूबसूरत बनाती है, वहीं कई बीमारियों को आमंत्रित भी करती है। इसलिए इस खूबसूरत मौसम का आनंद लेने के साथ ही अपनी सेहत का भी ख्याल रखें। आइए जानते हैं बारिश के मौसम में किन-किन बीमारियों का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है।
 
वायरल बुखार
 
वायरल बुखार मानसून के दौरान सबसे ज्यादा होता है इसलिए इस वक्त आपको सेहत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इसमें बुखार आना, सर्दी होना, खांसी, शरीर में जकड़न जैसे लक्षण देखे जाते हैं। इसके लिए आप हर्बल टी का सेवन करें। रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीएं और दिनभर गुनगना पानी पीते रहें।
 
टाइफाइड
 
टाइफाइड बीमारी दूषित पानी और खान-पान की वजह से होती है इसलिए बारिश के मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। ऐसे समय में जितना हो सके, बाहर के खाने से दूरी ही बेहतर है, साथ ही साफ-सफाई का विशेषतौर पर ध्यान देना चाहिए।
 
पेट संबंधी परेशानी
 
बारिश के मौसम में होने वाली एक और बीमारी है, वो है पेट में संक्रमण होना। इससे उल्टी, दस्त और पेटदर्द के लक्षण दिख सकते हैं। ज्यादातर यह खाद्य और तरल पदार्थों के सेवन से होता है। इस दौरान उबला पानी पीना, घर का बनाया भोजन करना आदि ही इससे बचाव का सही उपचार है।
 
इन बातों का रखें ख्याल
 
1. घर के चारों ओर पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करें।
 
2. अगर पानी जमा होने से रोकना संभव नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑइल डालें।
 
3. रूम कूलरों व फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में 1 बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाएं और फिर भरें। घर में टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन व बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उल्टा करके रखें।
 
4. गुनगुना पानी पीने की आदत बनाएं। दिनभर गुनगुने पानी का ही सेवन करें।
 
5. हर्बल टी और हल्दी वाले दूध का नियमित सेवन करें।
 
6. खाने में लहसुन-अदरक को शामिल करें।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Benefits Of Alum : फिटकरी से पाएं सफेद बालों से छुटकारा, जानिए बेहतरीन लाभ