Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फलों के छिलकों के यह 10 फायदे...आपको जरूर जानना चाहिए

हमें फॉलो करें फलों के छिलकों के यह 10 फायदे...आपको जरूर जानना चाहिए
फलों के फायदे तो सब जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन फलों के छिलकों को आप व्यर्थ मानकर फेंक देते हैं उनमें भी कई ऐसे गुण छिपे हैं जो आपको अचरज में डाल सकते हैं। आइए जानें छिलकों के 10 गुण : 


 
नींबू और संतरे के छिलकों को सुखाकर अलमारी में रखा जाए तो इनकी खुशबू से झिंगुर व अन्य कीट भाग जाते हैं। ऐसे सूखे छिलकों को जलाने से जो धुआं होता है उनसे मच्छर मर जाते हैं। 

नींबू के छिलकों  की राख से दांत साफ किए जाएंं तो मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है, साथ ही आपके दांत सफेद और चमकदार हो जाते हैं। 
webdunia

नींबू निचोड़ने के बाद बचे हुए हिस्से को त्वचा पर रगड़ने से त्वचा की चिकनाई कम होती है और चेहरे पर अतिरिक्त चमक भी आती है ।
 इसके ठिलके को त्वचा पर रगड़ने से मुंहासे और दाग-धब्बे भी कम होते हैं और रंग भी निखरता है। 

पीतल और तांबे के बर्तनों कोो साफ करनाप आपके लिए मशक्कत भरा काम है तो नींबू के छिलकों से इसे साफ करें । इससे बर्तन न केवल साफ होंगे बल्कि चमकदार भी बनते हैं।

webdunia
 नींबू के छिलकों को कोहनी और नाखूनों पर रगड़ने से वहां की त्वचा का कालापन कम होता है और गंदगी हट जाती है।

इन्हीं छिलकों को नमक, हींग, मिर्च और चीनी के साथ पीसने से स्वादिष्ट चटनी बनााई जा सकती है जो पाचन में भी मददगार होगी और स्वाद में भी मजेदार। 

संतरे का रस तो चेहरे को कांतिमय बनाता ही है, छिलकों को यदि छाया में सुखाकर पीसा जाए तो यह उबटन का काम करता है जिससे चेहरे के दाग-धब्बे हटते हैं और त्वचा खूबसूरत बनती है।
webdunia

 
संतरे के छिलके को पानी में डालकर नहाने से पसीने की दुर्गंध दूर होती है और ताजगी आती है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! सोने से पहले इस्तेमाल करते हैं स्मार्टफोन, तो अंधे हो सकते हैं...