Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश का पानी बढ़ाएगा खूबसूरती, जानें 5 बेतरीन टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें बारिश का पानी बढ़ाएगा खूबसूरती, जानें 5 बेतरीन टिप्स
बारिश में यूं भीगता आपकी सेहत को थोड़ा प्रभावित जरूर कर सकता है, लेकिन बारिश का यही पानी आपके सौंदर्य को बढ़ाने के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप नहीं जानते इस पानी के फायदे, तो जरूर जानिए 5 फायदे - 
 
1 बारिश का पानी पूर्ण रूप से सुरक्ष‍ित और सेहत व सौंदर्य के अनगिनत फायदे देने वाला होता है। इसका प्रयोग खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है, जिसके परिणाम देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
 
2 बारिश के पानी को किसी बर्तन में इकट्ठा करके इस पानी से बालों को धोना लाभकारी है। इससे आपके बाल इतने मुलायम और आकर्षण दिखेंगे, कि आप खुद विश्वास नहीं कर पाएंगे।
 
3 बारिश के पानी से नहाना, त्वचा की बेहतर तरीके से सफाई करता है वह भी नैचुरली। आप अपनी त्वचा को साफ-सुथरा और स्वस्थ बना सकते हैं।
 
4  इस पानी को किसी साफ बर्तन या बॉटल में भरकर रख लें, और सोने से पहले अपनी त्वचा पर इस पानी को लगाएं या इससे त्वचा को साफ करें। कुछ ही दिन में आपकी त्वचा बेदाग और मुलायम हो जाएगी। 
 
5 सुबह उठकर इस पानी से चेहरा धोने पर त्वचा का रंग भी साफ होता है और त्वचा की झांइयां और दाग धब्बे भी मिट जाते हैं। इतना ही नहीं इसका प्रयोग आप पेडीक्योर के लिए कर सकते हैं, यह कमाल का असर करता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाल टमाटर की लजीज मीठी चटनी