Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐसे बचें रंगों की एलर्जी से, जानें 5 घरेलू उपाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐसे बचें रंगों की एलर्जी से, जानें 5 घरेलू उपाय
क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें होली खेलना तो पसंद है लेकिन रंगों से होने वाली एलर्जी से डर लगता है। घबराएं नहीं, इस बार जमकर होली खेलें, क्यों यह 5 उपाय त्वचा की एलर्जी के लिए बेहद कारगर हैं - 

1  एलर्जी से बचने का सबसे अच्छा तरीका तो यह है कि होली खेलने से पहले तेल या घी से त्वचा की अच्छी त रह से मसाज करें, ताकि रंगों का दुष्प्रभाव त्वचा पर न पड़े।
ऐसे बनाएं होली पर प्राकृतिक रंग, पढ़ें 10 टिप्स
 
2  होली खेलने के बाद त्वचा का रंग छुड़ाने के लिए बेसन और दही का प्रयोग करें या फिर बेसन में तेल मिलाकर इसे त्वचा पर रगड़ें। इससे काफी हद तक रंग कम होगा और रंग का दुष्प्रभाव भी।


3 ऐलोवेरा आपको त्वचा की एलर्जी से बचाने में बेहद फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए एलोवेरा जैल निकालकर इसे फेसपैक के रूप में चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
webdunia

4 नीम फेसपैक भी त्वचा की एलर्जी से बचने के लिए एक कारगर उपाय है। नीम की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
5 कच्चे दूध में गुलाबजल, चंदन पाउडर, थोड़ा सा बेसन और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रंगपंचमी पर सावधान रहें दिल के मरीज, जानें 5 टिप्स