Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डैंड्रफ से होते हैं य‍ह 5 गंभीर नुकसान, जरूर जानें

Advertiesment
हमें फॉलो करें dandruff
बालों की जड़ों में डैंड्रफ या रूसी की समस्या कई लोगों को होती है। लेकिन इसे सामान्य रूप से लिया जाना हर बार ठीक नहीं होता। डैंड्रफ केवल सिर की त्वचा को ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि यह अन्य समस्याएं भी पैदा कर सकता है। अगर आप नहीं जानते तो जरूर जान लीजिए -

 
 1 अगर आपके चेहरे पर अचानक मुहांसे या फुंसियां होना शुरु हो गया है, तो इसका कारण डैंड्रफ भी हो सकता है। भले ही सुनने में अजीब लगे, लेकिन अत्यधि‍क डैंड्रफ होने पर वह आपके चेहरे या त्वचा के जिन स्थानों पर गिरता है, वहां मुहांसे हो सकते हैं। यह आपकी त्वचा को खराब कर सकता है।

2 खुजली - जब भी डैंड्रफ होता है, आपके सिर की त्वचा मृत कोशि‍आओं को बाहर निकालती है और आपको खुजली होती है। इस स्थि‍ति में डैंड्रफ की समस्या आक्र अधि‍क बढ़ सकती है। इसके अलावा आपके बाल तैलीय बने रहना भी इसके कारण हो सकता है।

webdunia
3 बालों का झड़ना - डैंड्रफ के बढ़ने के कारण खुजली होना और अन्य समस्याओं के साथ-साथ बालों का झड़ना भी शुरु हो सकता है। अगर बालों का झड़ना लगातार हो रहा है तो इसका कारण डैंड्रफ हो सकता है।

4 पीठ या कमर दर्द - त्वचा रोग विशेषज्ञों का भी मानना है कि कि कई मामलों में अक्सर पीठ या कमर दर्द का एक कारण डैंड्रफ भी होता है। इसे समझते हुए डैंड्रफ का निराकरण करना जरूरी है।
 
webdunia
5 त्वचा संक्रमण - डैंड्रफ का अधि‍क होना त्वचा पर संक्रमण पैदा कर सोरायसिस जैसी समस्याओं को भी जन्म दे सकता है। यह समस्याएं अधि‍कांशत: सिर और माथे की त्वचा, कान के पिछले हिस्से, कंधे, गर्दन या गले पर हो सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi