बदलता मौसम सेहत से जुड़ी समस्या भी साथ लेकर आता है। बदलते हुए मौसम में सर्दी-जुकाम, मांसपेशियों में दर्द आम होता है। वहीं गले में खराश और गले में दर्द बदलते मौसम के कारण हो सकते है। इन सेहत समस्या से बचने के लिए शुरूआती समय में ही इस पर ध्यान देना आवश्यक है।
आइए जानते हैं कैसे आप बदलते मौसम में सेहत की परेशानियों से निजात पा सकते हैं।
* गले में दर्द बना हुआ है, तो नमक के पानी से गरारे करें इससे आपको गले के खराश और दर्द से राहत मिलेंगी। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसलिए यह कफ को साफ करने में कारगर होता है। इससे गले के दर्द से राहत मिलती है।
* गले में खराश, खासी और सर्दी से परेशान है, तो अदरक और शहद को पानी में मिलाकर इसका काढ़ा बनाकर पीएं। इससे आपको गले की खराश और गले के दर्द से राहत मिलेगी।
* सर्दी, जुकाम से परेशान हैं, तो नियमित हर्बल टी का सेवन करें। इसे बनाने के लिए दालचीनी के टुकड़े, तुलसी के पत्ते और अदरक का टुकड़ा लेकर एक कप पानी में उबले फिर इसका सेवन करें।
* हल्दी को सर्दी जुकाम में बहुत फायदेमंद माना जाता है। सर्दी जुकाम से होने वाले गले के दर्द और खराश को दूर करने के लिए हल्दी वाला दूध लें। इससे आपको खांसी और खराश की समस्या में राहत मिलेगी।