Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन संकेतों को मामूली न समझें, ये हार्ट अटैक के लक्षण भी हो सकते हैं

हमें फॉलो करें इन संकेतों को मामूली न समझें, ये हार्ट अटैक के लक्षण भी हो सकते हैं
अब वो जमाना गया जब बीमारी उम्रदराज लोगों को होती थी। आज की जीवनशैली में बीमारी किसी भी उम्र में यानी बच्चे, जवान से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी, कभी भी अपनी चपेट में ले सकती है। हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी भी किसी को कभी भी हो सकती है, लेकिन अक्सर लोग इसके लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि अधिकांश मामलों में इसके शुरुआती लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि लोग समझ ही नहीं पाते कि ये हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का सिग्नल हो सकते है।
 
आइए, आज आपको बताए हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण :
 
1. छाती में बेचैनी महसूस होना : यदि आपकी आर्टरी ब्लॉक है या फिर हार्ट अटैक है तो आपको छाती में दबाव महसूस होगा और दर्द के साथ ही खिंचाव महसूस होगा।
 
2. मतली, हार्टबर्न व पेट में दर्द होना : दिल संबंधी कोई भी गंभीर समस्या होने से पहले कुछ लोगों को मितली आती है, सीने में जलन होती है, पेट में दर्द होता होता या फिर पाचन संबंधी दिक्कतें आने लगती हैं।
 
3. हाथ में दर्द होना : कई बार दिल के रोगी को छाती और बाएं कंधे में दर्द की शिकायत होने लगती है। ये दर्द धीरे-धीरे हाथों की तरफ नीचे की ओर जाने लगता है। इसे केवल हाथ व कंधे का दर्द समझने की गलती कतई न करें।
 
4. कई दिनों तक कफ होना
यदि आपको काफी दिनों से खांसी-जुकाम हो रहा है और थूक सफेद या गुलाबी रंग का आ रहा है तो ये हार्ट फेल का एक लक्षण है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवरात्रि विशेष : नहीं मिल रही हैं 9 कन्या, 9 से कम कन्याओं का कर रहे हैं पूजन तो इसे जरूर पढ़ें