Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावधान, मोटापा बढ़ाती हैं यह 10 आदतें

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिटनेस
हम फिट रहना चाहते हैं, और उसके लिए हर संभव प्रयास भी करते हैं। लेकिन आपके यह प्रयास कुछ आदतों के कारण सफल नहीं हो पाते, और नतीजा मोटापे के रूप में आपके सामने होता है। इसके लिए हमारी ही कुछ बुरी आदतें जिम्मेदार होती हैं, जो वजन कम नहीं होने देती 
 

 
अगर आपको नहीं पता कि मोटापा बढ़ाने वाली यह आदतें कौन सी हैं, तो जरूर पढ़िए और जानिए अपनी बुरी आदतों को जो आपको पतला नहीं होने देती - 
 
 

1 ब्रेकफास्ट न करना - सुबह का नाश्ता न करना सेहत के लिहाज से एक बुरी आदत है, जो आपको फिट नहीं देती। दरअसल रात के भोजन और सुबह के नाश्ते के बीच भी आठ से बारह घंटों का अंतर होता है, जिसमें शरीर और दिमाग को पोषण नहीं मिल पाता। ऐसे में सुबह का नाश्ता भी नहीं करने पर शरीर और दिमागी कमजोरी को बढ़ाने के साथ ही गैस की समस्या पैदा करता है, जो पेट फूलने का कारण बनता है।

webdunia



ऐसा करने से पाचन शक्ति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा आप लंच में अधिक कैलोरी ले लेते हैं, जो आपकी उर्जा के कम कर आलस्य बढ़ा देता है। इसलिए कोशिश करें कि सुबह का नाश्ता जरूर करें और इसमें हेल्दी चीजों को शामिल करें। नाश्ता अधिक मात्रा में करने से भी आपकी हेल्थ पर बुरा असर नहीं पड़ता। 

2  भूखे रहना - लंबे समय तक भूखे रहना सेहत की कई समस्याओं को जन्म देता है। इससे शरीर में पोषण की कमी होने के साथ कमजोरी भी महसूस होती है। डॉक्टर्स के अनुसार अधिक समय तक भूखे रहने के बाद आप एक साथ अत्यधिक भोजन करते हैं, जिसके कारण अपच की स्थि‍ति निर्मित होती है और होने पर बिना पचा हुआ भोजन वसा के रूप में जमा होता है और मोटापा बढ़ता है।

webdunia

इसके अलावा इससे शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा कम होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा ब्रेन को भी ग्लूकोज की सही मात्रा नहीं मिल पाती। इसके लिए हमेशा समय पर भोजन करने का प्रयास करें या फिर कुछ न कुछ खाते रहें। 

3  खाने के बाद सोना - खाना खाने के बाद जब आप सोते हैं, तो उठकर पेट में भारीपन महसूस करते होंगे, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि भोजन पच नहीं पाता। खास तौर से रात का भोजन करने के तुरंत बाद सो जाना, मोटापे का एक बड़ा कारण है। भोजन के ठीक से पाचन न होने से वसा तो बनता ही है, साथ ही गैस की समस्या पैदा होती है, जिससे आपकी तोंद दिखने लगती है।

webdunia

खाना खाने के बाद एकदम न सोएं, बल्कि थोड़ा टहलने के लिए वक्त निकालें या अन्य काम करते रहें। रात के भोजन और सोने के बीच कुछ घंटों का अंतर अवश्य रखें। 

4  दिनभर बैठना - ऑफिस में या घर पर दिनभर बैठकर काम करना भी मोटापा बढ़ने का एक कारण है। इससे शरीर में उपस्थि‍त वसा सक्रिय नहीं हो पाता और मोटापा दिखाई देता है। इसलिए कोशिश करें कि थोड़ी-थोड़ी देर में उठकर घूम लें या किसी बहाने चल फिर लें।  

webdunia

अगर ऑफिस में लिफ्ट हो, तो उसे नजरअंदाज कर सीढ़ि‍यों का प्रयोग करें, ताकि हल्की फुल्की एक्सरसाइज होती रहे। इससे मोटापा कंट्रोल में रहेगा।  

5  फास्ट फूड - फास्ट फूड का अत्यधि‍क सेवन करना मोटापे को खुला निमंत्रण देना है। इनमें फैट्स और कैलोरीज की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो मोटापे को तेजी से बढ़ाती है। कोशिश करें कि फास्ट फूड के स्थान पर हेल्दी चीजें खाएं।

webdunia


सप्ताह में एक दिन फास्ट फूड के लिए रखें, लेकिन उसमें भी अतिरिक्त चीज लेने से परहेज करें। इसके अलावा तेल मसाले वाले भोजन का भी अत्यधि‍क सेवन न करें अैर अगर खाना ही पड़े तो उसके साथ सलाद की मात्रा को बढ़ा दें।  

6  अल्कोहल - अल्कोहल में कैलोरीज बहुत अधि‍क होती है, जो आपके मोटापे को तेजी से बढ़ाने में मदद करती है।  इससे कई बार एक्सरसाइज के बाद भी वजन बढ़ जाता है। अल्कोहल का सेवन न ही करें तो बेहतर होगा।

webdunia

कभी-कभार किसी आयोजन में ही इसका प्रयोग करें अन्यथा यह मोटापे के साथ-साथ दिल की बीमारी, लिवर इंफेक्शन या दिमागी समस्याओं का कारण भी बन सकता है।

7  अपर्याप्त नींद - नींद का पर्याप्त न होना कई बार मोटापे का कारण बन जाता है।  नींद को ध्यान में रखते हुए, हमें अपनी दिनचर्या को व्यवस्थि‍त करना बेहद आवश्यक होता है।

webdunia


रात को देर से सोना और सुबह जल्दी उठना मोटापे का कारण बनता है। अपर्याप्त नींद भोजन के पाचन में बाधा बनती है, जिससे वसा बनता है।  कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेने का प्रयास करें और रात को समय पर सोने की आदत डालें।  

8  खाने में जल्दबाजी - कई बार हम जल्दबाजी में खाने को खत्म करने का प्रयास करते हैं, लेकिन भोजन को चबाने पर ठीक से ध्यान नहीं देते। इस जल्दबाजी में दिमाग तक यह सूचना समय पर नहीं पहुंच पाती कि आप क्या खा रहे हैं, और आपक पेट भरा है या नहीं।

webdunia


 इससे कई बार आप आवश्यकता से अधिक खा लेते हैं और पाचन प्रभावित हो जाता है। बेहतर होगा कि आप थोड़ी-थोड़ी देर में लेकिन आराम से खाएं ताकि आप जरूरत से अधिक खाने से बच जाएं।  

9  टीवी देखते हुए - टीवी देखते हुए खाना खने की आदत कई लोगों को होती है। लेकिन इस आदत के कारण आपको यह पता नहीं चल पाता कि आपने कितना खा लिया है, और आप आवश्यकता से अधिक खा लेते हैं।

webdunia

कोशिश करें कि टीवी देखते हुए खाना न खाएं या फिर खाने पर भी उतना ही ध्यान दें जितना टीवी पर देते हैं। लेकिन ध्यान रखें एक शोध के अनुसार दिन में दो घंटे से ज्यादा टीवी देखने से मोटापा बढ़ने की संभावना 20 प्रतिशत बढ़ जाती है। 

10  तनाव - जब आप तनाव में होते हैं, तो कई बार ज्यादा खाने लगते हैं जिससे मोटापा बढ़ जाता है। तनाव के कारण हाई कोलेस्ट्रॉल और गैस्ट्रोएनटाइटिस की संभावना भी बढ़ जाती है।

webdunia


तनाव से दूरी बनाए रखें, हो सके तो तनाव होने पर खाने पर नियंत्रण रखें या फिर हेल्दी चीजों को प्राथमिकता दें।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi