Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

7 दिन में 7 पाउंड, अंडा खाने से कम होगा वजन

हमें फॉलो करें 7 दिन में 7 पाउंड, अंडा खाने से कम होगा वजन
अंडा खाना सिर्फ शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति या गर्माहट पैदा करना ही नहीं बल्कि वजन घटाना भी है। जी हां, हैरान करने वाली बात तो है लेकिन सच भी है, कि अंडा खाने से आपको बढ़ता हुआ वजन कंट्रोल होने के साथ ही कम भी हो सकता है।यह न केवल आपके फास्ट फूड की आदत पर लगाम लगाएगा बल्कि आपके मेटाबॉलिज्म और फैट गलाने की प्रक्रिया को भी मदद करेगा। जानें 7 दिनों का डाइट चार्ट - 

1  डाइट चार्ट के पहले दिन सुबह के नाश्ते में दो उबले हुए अंडे और कोई भी फल खाएं। आम, चीकू या केला छोड़कर आप कोई भी फल ले सकते हैं। इस दिन दोपहर के खाने में सिर्फ ब्राउन ब्रेड लेना है, वह भी दो या 3 से ज्यादा नहीं। और रात के खाने में भी आपको 2 उबले हुए अंडे लेना है।
2 डाइट चार्ट के दूसरे दिन आपको नाश्ता बिलकुल पहले दिन की तरह ही करना है और दोपहर के खाने में ब्राउन ब्रेड की संख्या कम करके, उसके साथ  कम कैलोरी वाला चीज स्लाइस और टमाटर ले सकते हैं। रात के खाने में दो उबले हुए अंडे काफी होंगे। 
3 तीसरे दिन भी नाश्ता उस प्रकार से करना है लेकिन दोपहर के खाने में परिवर्तन करते हुए ग्रीन सलाद और सिर्फ एक अंडा खाना है। इसके बाद रात के खाने में आप दो उबले हुए अंडे, संतरे या अनानास का जूस और सलाद ले सकते हैं।

डाइट चार्ट के चौथे दिन भी आपका नाश्ता वही रहेगा, लेकिन दोपहर के खाने में इस दिन आपको उबली हुई सब्जियां और दो उबले हुए अंडे खाना है। वहीं रात के खाने में अंडा और सलाद, या फिर अगर आप मांसाहारी हैं, तो मछली शामिल कर सकते हैं।
webdunia

5 अब पांचवें दिन आपको नाश्ते में कोई परिवर्तन न करते हुए दोपहर के खाने में सिर्फ एक फल ही खाना है और रात के खाने में सलाद के साथ 2 उबले हुए अंडे। अगर आप मांसाहारी हैं तो आज आपके पास स्टीम्ड चिकन का विकल्प भी है।

6 डाइट चार्ट के छठवें दिन भी आपका नाश्ता वही रहेगा, लेकिन दोपहर के खाने में आपको टमाटर, हरा सलाद और जूस लेना है। आप चाहें तो इस दिन चिकन भी खा सकते हैं। रात के खाने में आपको उबली हुई या भाप में पकी हुई सब्जियों के साथ एक उबला हुआ अंडा खाना है।
7 डाइट चार्ट के सातवें और आखरी दिन भी आपके नाश्ते में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इस दिन दोपहर के खाने में आपको सिर्फ फल खाना है और रात के खाने में सलाद, एक उबला हुआ अंडा और संतरे का जूस। आप चाहें तो भाप में पके चिकन का एक टुकड़ा खा सकते हैं।
 
इन सात दिनों में अगर आप डाइट चार्ट का सही अनुसरण करते हैं और कोई कोताही नहीं बरतें, तो बेशक आपका वजन कम नजर आएगा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठंड के मौसम में कैसे करें पशुपालन?