Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए स्ल‍िम बने रहने के 10 तरीके

Advertiesment
हमें फॉलो करें वजन मेंटेन
प्रीति सोनी 
अपना वजन कम करने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते। एक बार वजन कम होने के बाद भी आपको उसे मेंटेन करने के लिए कई तरह के जतन करने होते हैं और खानपान का विशेष ध्यान रखना होता है।




ऐसे में जरा सी चूक भी आपके वजन में में इजाफा कर सकती है, और आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है। हम बता रहे हैं, घटे हुए वजन को मेंटेन करने के कुछ उपाय जो स्लिम बने रहने में आपकी मदद करेंगे - 

 प्रतिदिन करें एक्सरसाइज - प्रतिदिन एक्सरसाइज करना, आपके वजन को मेंटेन करने में मदद करता है। रोज आधा या एक घंटे का समय एक्सरसाईज के लिए जरूर निकालें।

webdunia


अगर आपको समय नहीं मिल पा रहा हो, तो जब भी समय मिले 10-10 मिनट निकालकर एक्सरसाइज जरूर करें। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पैदल चलने का प्रयास करें। हो सके तो लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का ही प्रयोग करें। 

2  सब्जी और फल - अपने खाने में, खासतौर पर नाश्ते में फलों और सब्ज‍ियों को प्राथमिकता दें। फ्रूट सलाद, जूस, दही आदि का प्रयोग करें। पोहा, उपमा, सेंडविच जैसी चीजें सब्ज‍ियां डालकर पकाएं।

webdunia

इसके अलावा कॉर्नफ्लेक्स या ओट्स खाते वक्त उसमें कटे हुए फलों का प्रयोग करना भी बेहतर होगा। इस तरह से आप अपने खाने में इन्हें आसानी से शामिल कर सकते हैं। 

3  तीन बार खाना - अपनी डाइट को एक बार में, एक साथ खाने के बजाए टुकड़ों में खाना बेहतर होगा। सुबह का नाश्ता जरूर करें और कम से कम दिन में तीन बार खाने की आदत डालें। 

webdunia
आप चाहें तो नाश्ते, लंच और डिनर के बीच भी हर दो घंटे में छोटे-छोटे हेल्दी स्नैक्स ले सकते हैं। एक भी समय का खाना छोड़ना, अगले कुछ समय में आपकी भूख को बढ़ाकर आपको अधि‍क खाने के लिए प्रेरित करता है, इसलिए कुछ भी स्किप न करें। 

4 खाना समय पर खाएं - कोशिश करें कि खाना नीयत प्रतिदिन तय समय पर ही खाएं और हर खाने का आपका वक्त तय हो। इसके अलावा सात के खाने के सोने से कुछ घंटे पहले खाएं, इस बात का ध्यान रखें और नियम बना लें।

webdunia

किसी समय पर अगर आप खाने के लिए लेट भी हो रहे हैं, तो उस वक्त कुछ हल्का-फुल्का खाने की कोशिश करें। 

5  सक्रिय बने रहें-  किसी भी काम को लेकर सक्रियता बरतें। एक्ट‍िव रहने कोई मौका हाथ से न जाने दें। सक्रिय बने रहने से अपने आप शरीर में कैलोरी बर्न होगी, जो आपको स्ल‍िम बनाए रखने में मदद करेगी।

webdunia

इसके लिए छोटे-छोटे कामों को भी खुद उठकर करें बजाए कि‍सी और से करवाने के। आराम करने के बजाए काम करने पर अधि‍क ध्यान दें या फिर चलते फिरते रहें 

6  हेल्दी फूड पहले - जब भी आप खाना खाने बैठें, शुरूआती सबसे हेल्दी चीजों से करें, जैसे- सलाद, दही, रायता, अंकुरित अनाज। उसके बाद बाकी चीजों की तरफ ध्यान दें।

webdunia

ऐसा करने से आपका आधा पेट हेल्दी चीजों से ही भर जाएगा, और शरीर में कैलोरी की कम ही मात्रा पहुंचेगी।  

7  बाहर के खाने पर नियंत्रण - बाहर के खाने में कैलोरी बहुत ज्यादा होती है, जो आपके वजन को बहुत जल्दी बढ़ाती है। इसलिए बाहर के खाने को नजरअंदाज करें।

webdunia

सबसे बेहतर होगा कि आप सप्ताह में एक दिन बाहर खाना खाने के लिए तय कर लें। साथ ही यह भी तय कर लें, कि अप कितनी मात्रा में कैलोरीज लेने वाले हैं, ताकि अतिरिक्त कैलोरी से बचे रहें। 

8  तनाव से बचें - कई बार होता है कि जब हम तनावग्रस्त होते हैं, तो या तो बहुत कम खाते हैं, या फिर ज्यादा खाने लगते हैं, और हमें पता भी नहीं चलता कि हमारे शरीर में अतिरिक्त कैलोरी जा रही है।

webdunia
इससे बेहतर है कि तनाव लेने से बचें। किसी चीज के बारे में अत्यधिक न सोचें ।

9  हाई फाइबर से शुरूआत - दिन की शुरूआत हाई फाइबर फूड से करने की कोशिश करें। इसके लिए दलिया, ओटमील और फलों को प्राथमिकता से खाने में शामिल करें। 

webdunia
 
10  गुनगुना पानी - दिन की शुरूआत में गुनगुना पानी नींबू और शहद के साथ पिएं। इससे अतिरिक्त फैट भी खत्म होगा और आप तरोजाता महसूस करेंगे, साथ ही भरपूर उर्जा से आपके काम में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi