गेहूं के जवारे प्रकृति की अनमोल देन है। जानिए फायदे...
गेहूं के जवारों में अनेक अनमोल पोषक तत्व व रोग निवारक गुण पाए जाते हैं।
इसे आहार नहीं वरन् अमृत का दर्जा दिया गया है।
जवारों में सबसे प्रमुख तत्व क्लोरोफिल पाया जाता है।
गेहूं के जवारे रक्त व रक्त संचार संबंधी रोगों, रक्त की कमी, उच्च रक्तचाप में फायदा देते हैं।
सर्दी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, स्थायी सर्दी, साइनस के लिए लाभकारी है।
पाचन संबंधी रोग, पेट में छाले, कैंसर, आंतों की सूजन में असरकारी है।
दांत संबंधी समस्याओं, दांत का हिलना, मसूड़ों से खून आना सब जवारे से कंट्रोल होंगे।
चर्म रोग, एक्जिमा, किडनी संबंधी रोग ठीक करते हैं
थायराइड ग्रंथि के रोग के लिए गेहूं के जवारे अनमोल औषधि हैं।
हिमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए यह अचूक दवा है।
गेहूं के जवारों में रोग निरोधक व रोग निवारक शक्ति पाई जाती है।
गेहूं के जवारे औषधि ही नहीं वरन श्रेष्ठ आहार भी है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो,आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।