Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Winter में Over Eating से बचना है तो 5 breakfast tips हैं खास आपके लिए

हमें फॉलो करें Winter में Over Eating से बचना है तो 5 breakfast tips हैं खास आपके लिए
ठंड के गुलाबी दिनों में डट कर नाश्ता करना अच्छा लगता है लेकिन साथ ही वजन बढ़ने की चिंता भी तो होती है। सर्दियों में अच्छे दिन की शुरुआत अच्छे ब्रेकफास्ट से करें। आइए जानते हैं winter breakfast में Over Eating से बचने के लिए 5 बेस्‍ट ऑप्‍शन क्‍या है? 
 
1.दलिया - अगर आपको थूली अच्‍छी लगती है तो आप उसे दो तरह से खा सकते हैं - दूध में डालकर या नमकीन बनाकर। दलिया खाने में हल्का और स्वादिष्ट भी होता है। ठंड में भूख भी अधिक लगती है ऐसे में अगर आप अधिक दलिया खा लेंगे तो वह आपको नुकसान नहीं पहुंचाएंगा।
 
2. रागी की खीर- नाम सुनते ही शायद आपकी नाक भी सिकुड़ जाएंगी लेकिन यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है और पौष्टिक भी। सर्दी में यह अच्‍छी तरह से एनर्जी बूस्टर का काम करती है। सुबह-सुबह गरम-गरम खीर खाने से तनाव कम होता है, डायबिटीज कंट्रोल में रहती है। आयरन और प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है।
 
3.पराठे - पराठे सिर्फ पालक या ओट्स के। जी हां, ये पराठे शुगर और दिल के मरीज भी खा सकते हैं। गरम- गरम सिर्फ 2 पराठे दही के साथ खा सकते हैं। जो आपको बेहतर ऊर्जा देगा और ठंड में उन्हें अधिक भूख लगती है उनके लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प है।
 
4. उपमा - उपमा सूजी से बनाई जाती है। इसके सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है। यह प्रोटीन का अच्‍छा स्‍त्रोत है। इसके सेवन से डायबिटीज, और मोटापा कंट्रोल करने में मदद मिलती है। दरअसल, सूजी एक तरह से गेहूं का ही प्रकार है। इसका सेवन करने से पेट बहुत देर तक भरा रहता है। जिससे आप ओवरईटिंग से भी बच जाते हैं।  
 
5. मूंग या मोगर की दाल - जी हां, अगर आप एकदम हल्का नाश्ता करना चाहते है। और चाहते हैं कि वह आपका जल्‍दी से पेट भी भरा जाएं तो मूंग की हरी छिलके वाली दाल या  मोगर दाल एक बेहतर विकल्प है। इससे एक या दो प्लेट आप आराम से इसका सेवन कर सकते हैं। बार-बार भूख भी नहीं लगेगी। और आपका पेट भी लंबे वक्‍त तक भरा रहेगा।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jain pilgrimage Sammed Shikhar: लम्हों ने खता की थी सदियों ने सजा पाई