Highlights :
* क्यों मनाया जाता है विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस।
* विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस का महत्व और इतिहास।
* पाचन संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूक करने का दिन।
world digestive health day : हर साल दुनियाभर में 29 मई को विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पाचन संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना हैं।
विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम : World Digestive Health Day 2024 Theme
वर्ष 2024 में विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस की थीम- आपका पाचन स्वास्थ्य: इसे प्राथमिकता बनाएं (Your Digestive Health: Make It a Priority) रखी गई है। जिसका मतलब आपका पाचन तंत्र आपकी प्राथमिकता होना चाहिए। अर्थात पाचन तंत्र की देखभाल करें और पेट सम्बन्धी रोगों से बचकर रहे।
आजकल बढ़ती खराब लाइफस्टाइल और बाहरी बढ़ते खानपान की वजह से पाचन संबंधी समस्याएं छोटे हो या बड़े सभी में बहुत ही आम हो गई हैं। और इसके चलते ही लोगों का पाचन तंत्र ख़राब हो रहा है और साथ ही पेट संबंधी रोग भी बढ़ रहे हैं।
इतिहास : बता दें कि पहली बार विश्व गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी संगठन द्वारा विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस सन 1958 इसके वर्षगांठ के रूप में मनाया गया था। तब से ही प्रतिवर्ष दुनियाभर में यह दिवस 29 मई को मनाया जाने लगा। जिसका उद्देश्य लोगों में पाचन तंत्र से जुड़े रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।