उभरी हुई आंखें, हार्ट अटैक का संकेत
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वृद्धावस्था के लक्षण समझे जाने वाले गंजापन, उभरी हुई आंखें और झुर्रीदार कान जैसे तत्व हृदयरोग की आरंभिक चेतावनी हो सकती है।इस नए अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने कम घने बाल, गंजापन, झुर्रीदार कान और उभरी हुई आंखें जैसे वृद्धावस्था के तीन-चार लक्षण होते हैं उनमें हार्ट अटैक की जोखिम 57 फीसदी एवं हृदयरोग का जोखिम 39 फीसदी बढ़ जाता है।
इस अध्ययन के प्रमुख अध्ययनकर्ता प्रोफेसर हैयजर्ग हॉनसेन ने कहा, ‘उम्र बढ़ने के संकेत मनोवैज्ञानिक और जैविक उम्र दर्शाते हैं न कि कालानुक्रमिक उम्र।' पुरुषों और महिलाओं में सभी उम्रवर्ग के लोगों में बढ़ते वृद्धावस्था संकेत के साथ हृदयाघात एवं हृदयरोग का जोखिम बढ़ जाता है। जिनकी उम्र सत्तर के आसपास हैं उनमें सबसे ज्यादा जोखिम होता है।यह अध्ययन अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के वैज्ञानिक सत्र 2012 में प्रस्तुत किया गया।