सर्दी के मरीज साफ-सुथरा रुमाल रखें और रोज बदलें।
घर में व आसपास स्वच्छता रखें।
खान-पान का ख्याल रखें, तला-गला कम खाएँ।
प्रदूषित, भीड़ भरे और गंदे क्षेत्रों में न जाएँ
स्मोकिंग करने वालों से दूर रहें।
मरीज को भी मास्क लगाएँ और खुद भी उपयोग करें।
एन-95 मास्क का उपयोग करें। यह उपलब्ध नहीं होने पर थ्री लेयर्ड उपयोग करें। इसे गीला कर उपयोग करने पर संक्रमण की आशंका न के बराबर हो जाती है।