Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टूटी हड्डी का उपचार सिल्क प्लेट एवं पेच से संभव

हमें फॉलो करें टूटी हड्डी का उपचार सिल्क प्लेट एवं पेच से संभव
बोस्टन (अमेरिका)। आपके शरीर की कोई हड्डी टूटे और उसे ठीक करने के लिए किसी धातु के बदले सिल्क से बनी प्लेट और पेच आपके शरीर में लगाए जाएं... है न अजीब-सी बात!

सिल्क की प्लेट और पेच को शरीर में लगाई जाने की बात चाहें सुनने में कितनी भी अजीब लगे लेकिन अमेरिका के मेडिकल इंजीनियरों की एक टीम ने इसे सच साबित कर दिखाया है।

अमेरिकी वैज्ञानिकों का मानना है कि शत-प्रतिशत प्राकृतिक धागे (सिल्क) से बनी प्लेट और पेच की मदद से चोटिल हड्डियों को दुरुस्त कर पाना पूरी तरह से संभव है और यह प्रकृति के काफी अनुकूल भी है। हड्डी के ठीक होने के बाद एक समय सीमा के पश्चात सिल्क से बनी यह प्लेट और पेच धीरे-धीरे शरीर में खुद ही घुल भी जाते हैं।

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में टफट्स यूनिवर्सिटी के मेडिकल इंजीनियरों के एक दल ने हाल ही में सिल्क से विशेष तरह के पेच बनाए। सिल्क को अत्याधुनिक मशीन की मदद से विभिन्न प्रकार के आकार में काट पाना संभव है।

विशेषीकृत सिल्क पेच बनाने वाले दल के प्रमुख डेविड काप्लान ने कहा कि सिल्क के पेच और प्लेट बनाए जाने वाले उत्पादों का भविष्य बेहद रोमांचक है। हम भविष्य में शरीर के लगभग सभी या उन सभी हिस्सों का पूरा ढांचा सिल्क की प्लेट और पेच की मदद से बनाने की सोच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक धागे से बनने वाले ये डिवाइस शरीर के लिए काफी अनुकूल साबित होंगे, क्योंकि न तो इनके इस्तेमाल के बाद एक्स-रे कराने में कोई मुश्किल होगी, न शरीर के लिए कोई और अंदरूनी दिक्कत होगी, साथ ही सिल्क के बने डिवाइस सर्दियों में संवेदनशील होंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi