Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दमा रोगियों के लिए हँसना खतरनाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें हँसना
ND
ND
हँसना सेहत के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। डॉक्टर कहते हैं कि हँसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है लेकिन यह बात उन लोगों पर लागू नहीं होती जिनको दमे की शिकायत है । दमे से पीडि़त मरीजों के लिए अधिक हँसना नुकसानदेह साबित हो सकता है यह बात ऑस्ट्रेलिया में किए गए एक सर्वे में सामने आई है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि दमे के शिकार 40 % लोगों ने माना कि वे अधिक हँसने से बचते हैं क्योंकि इससे उन्हें साँस लेने में तकलीफ होती है। देर तक हँसने से फेफड़ों में हवा की मात्रा कम हो जाती है और दमे के मरीजों की साँस फूलने लगती हैं। इसलिए दमे के रोगियों के लिए अधिक हँसना अनुकूल नहीं है। कई चिकित्सक दमे के रोगियों को गुब्बारे फुलाने के लिए कहते हैं। गुब्बारे फुलाने से फेफड़ों पर दबाव प़ड़ता है और वे मजबूत बनते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi