Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समय पूर्व जन्मे नवजात के लिए वरदान है मां का दूध

Advertiesment
हमें फॉलो करें समय पूर्व जन्मे नवजात के लिए वरदान है मां का दूध
वॉशिंगटन। समय से पहले जन्मे नवजात शिशुओं को शुरुआती 1 महीने के दौरान मुख्यत: स्तनपान कराना उनके मस्तिष्क के विकास के लिए वरदान हो सकता है।
अमेरिका में सेंट लुईस शिशु अस्पताल में समय पूर्व जन्मे नवजात शिशुओं पर किए गए एक नए अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं को यह पता चला है कि समय से पहले जन्मे जिन नवजात शिशुओं के दैनिक भोजन के खुराक में कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा मां का दूध शामिल होता है, उनके मस्तिष्क के उत्तकों और इसके (मस्तिष्क के) बाहरी आवरण क्षेत्र का विकास कम स्तनपान करने वाले नवजात शिशुओं की तुलना में बेहतर होता है।
 
वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर सिंथिया रोजर्स ने बताया कि समय पूर्व जन्मे नवजात शिशुओं का दिमाग आमतौर पर पूरी तरह विकसित नहीं होता। सेंट लुईस शिशु अस्पताल में मरीजों का उपचार करने वालीं रोजर्स ने बताया कि मां का दूध शरीर के अन्य अंगों के विकास में मददगार होता है इसलिए हम यह देखना चाहते थे कि हमारे मस्तिष्क पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है।
 
उन्होंने बताया कि एमआरआई स्कैन के जरिए हमने पाया कि अधिक स्तनपान करने वाले शिशुओं के मस्तिष्क का आकार बड़ा था। यह अध्ययन 77 समय पूर्व जन्मे नवजात शिशुओं पर किया गया।
 
रोजर्स की प्रयोगशाला में अनुसंधान तकनीशियन का काम करने वाले एरिन रेनॉल्ड्स ने बताया कि शिशु विशेषज्ञों का पहले से ही यह मानना है कि मां का दूध समय पूर्व जन्मे बच्चों के लिए सबसे अच्छा आहार है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए तुलसी के 5 प्रकार और 10 करिश्माई लाभ