Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्मी के मौसम में ज्यादा गुस्सा क्यों आता है? एरिजोना रिसर्च सेंटर की स्टडी ने किया खुलासा

हमें फॉलो करें गर्मी के मौसम में ज्यादा गुस्सा क्यों आता है? एरिजोना रिसर्च सेंटर की स्टडी ने किया खुलासा
क्या आपने भी महसूस किया है कि गर्मी के दिनों में आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझला जाते हैं। अपना आपा खो देते हैं? अगर हां तो बजाय इस पर शर्मिंदा होने के क्रोध के कारणों की जांच करें और अपने आप पर नियंत्रण रखें। 
 
अमेरिका में एरिजोना रिसर्च सेंटर की एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि हाई टेम्परेचर की वजह से लोग गुस्सा हो जाते हैं और सड़क पर ज्यादा हॉर्न बजाने लगते हैं, एक दूसरे से झगड़ा करने लगते हैं। टेम्परेचर बढ़ने से हिंसा 4% और सामूहिक हिंसा में 14% तक बढ़ोतरी देखी गई है। 
 
असल में गर्मी में इंसानों के शरीर का स्ट्रेस हॉर्मोन बढ़ने लगता है। स्ट्रेस हॉर्मोन को कॉर्टिसोल भी कहते हैं। ठंड में कॉर्टिसोल का लेवल कम रहता है, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, वैसे-वैसे कॉर्टिसोल का लेवल भी शरीर में बढ़ने लगता है। गर्मी का असर मस्‍तिष्‍क पर पड़ता है। मस्तिष्क को जब पर्याप्‍त ऑक्‍सीजन और हाइड्रेशन नहीं मिलता तो वो रिएक्ट करता है और नतीजन हमें अवसाद, तनाव, गुस्‍से का अहसास होता है। जब तापमान गर्म होता है तो हमारे दिल की धड़कन बढ़ जाती है। साथ ही में शरीर में टेस्टोस्टेरॉन और मेटाबॉलिक रिऐक्शन भी बढ़ जाता है जिससे नर्वस सिस्टम की प्रक्रिया तेज होने लगती है।
 
क्या करें 
अपने मन को शांत रखें। 
सुबह की शुरुआत किसी मनपसंद संगीत से करें। 
मोबाइल से यथासंभव बचें। 
ज्यादा Strong कॉफी न पीएं।
विवाद की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया से बचें और इस बात को प्रैक्टिस में लाएं। 
टमाटर के सेवन से बचें। इसकी तासीर गर्म होती है। गुस्से का कारण बन सकता है।
मसालेदार और हैवी खाना न खाएं।
मिल्क प्रोडक्ट में कैसीन पाया जाता है, जो गुस्सा बढ़ाता है। इसलिए कम मात्रा में डेयरी प्रोडक्ट लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूर्य जाएंगे रोहिणी नक्षत्र में, 25 मई से शुरू होगा नौतपा, 10 खास बातें