इंदौर। स्वाइन फ्लू ने इंदौर में भी दस्तक दे दी है। जाँच के लिए एमवाय अस्पताल में बनाए गए स्पेशल स्क्रीनिंग सेंटर में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। इनके सैंपल जाँच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेबल डिसीज (एनआईसीडी) दिल्ली भेजे गए हैं।
तीनों मरीजों ने हाल ही में पुणे, दिल्ली और मुंबई की यात्रा की है। स्वाइन फ्लू के वायरस इंदौर तक आ पहुँचे हैं। एमवाय अस्पताल की स्वाइन फ्लू ओपीडी में मंगलवार को सर्दी-जुकाम, सिरदर्द और बुखार से पीड़ित कई मरीज जाँच कराने पहुँचे।
इनमें से दो मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। एक मरीज में सोमवार को स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले थे। तीनों के सैंपल लेकर पुष्टि के लिए एनआईसीडी दिल्ली भेजे गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अधिकृत रूप से पुष्टि किए जाने के बाद इन मरीजों के स्वाइन फ्लू का इलाज शुरू किया जाएगा। तीनों मरीज हाल ही में पुणे, दिल्ली और मुंबई की यात्रा करके लौटे हैं। वहाँ से आने के बाद तेज सर्दी-जुकाम, नाक बहने और सिरदर्द से परेशान थे।