वर्ल्ड एड्स-डे 2007 पर एचआईवी पॉजीटिव लोगों की जिंदगी को सकारात्मक बनाने के लिए इंदौर शहर में कई सकारात्मक पहल होने जा रही हैं। एचआईवी पॉजीटिव लोगों की मदद के लिए नए साल में कुछ नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे।
|
|
ड्रॉपिंग सेंटर के संचालन और व्यवस्थाओं का जिम्मा पॉजीटिव लोगों के लिए काम करने वाले स्वयंसेवी संगठन मप्र नेटवर्क फॉर पॉजीटिव पीपुल पर रहेगा। नेटवर्क के अध्यक्ष मनोज वर्मा के अनुसार दो महीनों में शहर में ड्रॉपिंग सेंटर शुरू होने की संभावना है। सेंटर का प्रस्ताव तैयार कर स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी को भेजा जा चुका है।
पैक्ट, केयर सेंटर की भी तैयारी
एचआईवी संक्रमित मरीजों के लिए दो अन्य प्रोजेक्ट भी पाइप लाइन में हैं। इनमें से एक पैक्ट के अंतर्गत पॉजीटिव लोगों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा तथा दूसरे प्रोजेक्ट में कम्युनिटी केयर सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव है। नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट पैक्ट के लिए हाल ही में जयपुर में मीटिंग भी आयोजित की गई थी। कम्युनिटी केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों का ध्यान रखा जाएगा।
प्रदेश में फैलेगा नेटवर्क
पॉजीटिव लोगों की सहायता, काउंसलिंग और उन्हें सलाह देने में जुटा मध्यप्रदेश नेटवर्क फॉर पॉजीटिव पीपुल प्रदेशभर में फैलाव की तैयारी में है। डेढ़ साल पहले शहर में सात पॉजीटिव लोगों द्वारा शुरू किए गए इस नेटवर्क से अब पाँच सौ पॉजीटिव पीपुल जुड़ चुके हैं। फिलहाल इंदौर और भोपाल में नेटवर्क का ऑफिस काम कर रहा है। नेटवर्क के ऑफिसर सुशील जॉर्ज के मुताबिक अगले डेढ़ साल में नेटवर्क की गतिविधियों का विस्तार प्रदेश के 25 जिलों में हो जाएगा।