Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गर्मियों में जान का खतरा बन सकते हैं दुनिया के ये 7 सबसे जहरीले फल

Advertiesment
हमें फॉलो करें 7 most poisonous fruits in the world in hindi

WD Feature Desk

, सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (17:10 IST)
7 most poisonous summer fruits in the world: गर्मियों का मौसम फलों का राजा होता है। आम, लीची, खरबूजा, तरबूज जैसे स्वादिष्ट फलों से बाजार और घर भर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे फल भी होते हैं जो गर्मियों में उगते तो हैं, लेकिन अगर इन्हें गलत तरीके से खाया जाए तो ये जानलेवा जहर बन सकते हैं? जी हां, कुछ फलों में नैचुरल टॉक्सिन्स (Natural Toxins) पाए जाते हैं, जो हमारी बॉडी के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे दुनिया के 7 सबसे खतरनाक और जहरीले समर फ्रूट्स के बारे में, ताकि आप और आपके परिवार की सुरक्षा बनी रहे।
 
1. लीची (Lychee): लीची गर्मियों में सबसे पसंदीदा फलों में से एक है, लेकिन यह फल बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। खासकर खाली पेट लीची खाने से बच्चों में हाइपोग्लाइसीन नामक टॉक्सिन का असर हो सकता है, जिससे ब्लड शुगर गिर जाता है और गंभीर हालत में कोमा या मौत तक हो सकती है। बिहार के मुजफ्फरपुर में हर साल लीची खाने से बच्चों की मौत की खबरें आती रही हैं।
सावधानी: बच्चों को खाली पेट लीची न दें और ज्यादा मात्रा में न खाएं।
 
2. Ackee Fruit (जमैका का राष्ट्रीय फल): Ackee फल जमैका और वेस्ट इंडीज में पाया जाता है। यह फल जब तक पूरी तरह से पका नहीं होता, तब तक इसमें मौजूद hypoglycin A और hypoglycin B बॉडी में पहुंचते ही खतरनाक जहर की तरह काम करते हैं। इससे व्यक्ति को उलटी, कोमा और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।
सावधानी: Ackee को तभी खाएं जब वो अपने आप खुल जाए और बीज हटा दिए जाएं।
 
3. स्टार फ्रूट (Starfruit): Starfruit, जिसे हिंदी में कमरख भी कहा जाता है, एक सुंदर और खट्टा-मीठा फल होता है। लेकिन यह फल किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। इसमें एक न्यूरोटॉक्सिन होता है जो स्वस्थ लोगों के लिए तो हार्मलेस होता है, लेकिन कमजोर किडनी वाले लोगों में यह ब्रेन डैमेज और न्यूरोजिकल डिसॉर्डर तक पैदा कर सकता है।
सावधानी: किडनी के मरीज इसे खाने से बचें या डॉक्टर से पूछकर ही खाएं।
 
4. एप्पल (Apple) और चेरी (Cherry) के बीज: भले ही सेब और चेरी को हेल्दी फल माना जाता है, लेकिन इनके बीज (seeds) में छिपा होता है जहर। इनके बीजों में मौजूद होता है Amygdalin, जो शरीर में जाकर cyanide में बदल जाता है। अगर बीज चबाकर निगल लिए जाएं, तो यह शरीर में जहरीले तत्वों को बढ़ा सकता है।
सावधानी: इन फलों के बीज कभी न खाएं, खासकर बच्चों को बीज निकालकर ही फल दें।
 
5. Manchineel Fruit (डेथ एप्पल): इस फल को अक्सर “Apple of Death” कहा जाता है। यह कैरेबियन और सेंट्रल अमेरिका के समुद्री इलाकों में पाया जाता है। इसकी त्वचा, पत्ते और फल – सब कुछ ज़हर से भरे होते हैं। इसके संपर्क में आने से ही blisters और स्किन बर्न हो सकते हैं। इसे खाने से गले में जलन, उल्टी और मौत तक हो सकती है।
सावधानी: इस पेड़ के नीचे भी खड़ा न हों, बारिश में इसकी बूंदों से भी एलर्जी हो सकती है।
 
6. सैपोडिला (Chikoo) कच्चा फल: चीकू एक स्वादिष्ट और हेल्दी फल है, लेकिन इसका कच्चा रूप बेहद खतरनाक हो सकता है। कच्चे चीकू में होता है latex और saponin नामक तत्व, जो शरीर में जाकर पेट दर्द, उल्टी और एलर्जी पैदा कर सकते हैं।
सावधानी: हमेशा पूरी तरह पका हुआ चीकू ही खाएं।
 
7. Pangium Edule (Kepayang): यह फल दिखने में भले ही नारियल जैसा हो, लेकिन इसके बीजों में पाया जाता है Hydrogen Cyanide, जो एक खतरनाक जहर है। इस फल को खाने से पहले पानी में कई दिन भिगोना, उबालना और सूखाना जरूरी होता है, नहीं तो यह जानलेवा हो सकता है।
सावधानी: अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं और वहां कोई अनजान फल परोसा जाए, तो उसे खाने से पहले जरूर जानकारी लें। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगवान हनुमान के कल्याणकारी नामों में से चुनें बेटे के लिए नाम, व्यक्तित्व पर होगा महाबली का प्रभाव