Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिरदर्द से तुरंत राहत पाने के लिए पीएं ये 10 नैचुरल और स्ट्रेस बस्टर ड्रिंक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें calming drinks for headache relief in hindi

WD Feature Desk

, गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (17:02 IST)
sir dard mein kya pina chahie: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, स्क्रीन पर बढ़ता समय, नींद की कमी और बढ़ता तनाव, ये सभी चीज़ें सिरदर्द की समस्या को आम बना रही हैं। अक्सर लोग तुरंत राहत के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं, लेकिन बार-बार दवा लेना शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकता है। ऐसे में अगर आप सिरदर्द से राहत पाने का एक प्राकृतिक, सेहतमंद और साइड इफेक्ट-फ्री तरीका ढूंढ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आज हम बात करेंगे 10 ऐसे नेचुरल और शांतिदायक ड्रिंक्स की, जो सिरदर्द के दौरान न सिर्फ ताज़गी देते हैं बल्कि शरीर और दिमाग को ठंडक भी पहुंचाते हैं।
 
यह ड्रिंक्स न केवल सिरदर्द से राहत देते हैं, बल्कि इन्हें नियमित रूप से पीने से माइग्रेन और स्ट्रेस के लक्षणों में भी सुधार देखा जा सकता है। आइए जानें विस्तार से।
 
1. पुदीना-नींबू पानी
पुदीना में मेन्थॉल होता है जो नसों को शांत करता है और सिरदर्द में तुरंत राहत देता है। नींबू में विटामिन C होता है जो डिहाइड्रेशन और थकावट को दूर करता है। ठंडे पानी में पुदीने के पत्ते, नींबू का रस और थोड़ा शहद मिलाकर पीने से सिरदर्द जल्दी कम होता है।
 
2. अदरक की चाय
अदरक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी है। यह सिरदर्द, माइग्रेन और मतली को कम करने में कारगर है। अदरक को पानी में उबालकर उसमें थोड़ा नींबू और शहद मिलाकर पिएं। यह चाय न केवल सिरदर्द में आराम देती है बल्कि पाचन को भी सुधारती है।
 
3. कैमोमाइल टी
अगर सिरदर्द तनाव या नींद की कमी के कारण हो रहा है, तो कैमोमाइल टी सबसे अच्छा विकल्प है। यह हर्बल चाय मांसपेशियों को रिलैक्स करती है और तनाव दूर करती है। रात में सोने से पहले पीने से अच्छी नींद भी आती है।
 
4. तुलसी का काढ़ा
तुलसी में प्राकृतिक दर्द निवारक गुण होते हैं। तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर उसमें शहद मिलाएं और धीरे-धीरे पिएं। तुलसी सिरदर्द के साथ-साथ सर्दी-खांसी और गले की खराश में भी राहत देती है।
 
5. हल्दी वाला दूध (गोल्डन मिल्क)
हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है जो सूजन कम करता है। गर्म दूध में हल्दी और काली मिर्च मिलाकर पीने से सिरदर्द के साथ-साथ पूरे शरीर में आराम मिलता है। इसे रात में पीना ज्यादा फायदेमंद होता है।
 
6. कोकोनट वाटर (नारियल पानी)
डिहाइड्रेशन सिरदर्द का एक बड़ा कारण होता है। नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है और शरीर को तुरंत हाइड्रेट करता है। गर्मी या थकावट से होने वाले सिरदर्द में यह बेहद असरदार है।
 
7. ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो माइग्रेन और स्ट्रेस को कम करते हैं। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है और दिमाग को रिलैक्स करती है। ग्रीन टी को दिन में एक से दो बार पीने से सिरदर्द में राहत मिल सकती है।
 
8. दालचीनी और शहद वाली चाय
दालचीनी ब्लड फ्लो को सुधारती है और सिर के अंदर की जकड़न को कम करती है। इसे पानी में उबालकर शहद मिलाकर पिएं। यह घरेलू नुस्खा सिरदर्द के लिए काफी प्रभावी होता है।
 
9. नींबू-अदरक डिटॉक्स वॉटर
अगर सिरदर्द भारीपन और थकावट की वजह से हो रहा है, तो डिटॉक्स वॉटर पीना मददगार साबित हो सकता है। एक बड़े बॉटल में नींबू, अदरक के स्लाइस और पुदीना डालें और दिन भर थोड़ा-थोड़ा पिएं। यह बॉडी को हाइड्रेट करता है और मानसिक थकान दूर करता है।
 
10. ठंडा सौंफ पानी
सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। 1 चम्मच सौंफ को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह छानकर ठंडा करके पी लें। यह न केवल सिरदर्द को शांत करता है बल्कि आंखों की थकावट और मानसिक तनाव को भी कम करता है। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आ' से अपनी बेटी के लिए चुनिए सुन्दर नाम, अर्थ जानकर हर कोई करेगा तारीफ