Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सर्दियों में आंखों की सेहत के लिए Super Food हैं ये 5 साग

हमें फॉलो करें Palak Face Pack

WD Feature Desk

, मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (17:16 IST)
Green Vegetable 

Benefits of greens for eyes: सर्दियों का मौसम न केवल त्वचा और बालों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, बल्कि आंखों की सेहत पर भी असर डाल सकता है। इस मौसम में आंखों की ड्राईनेस, थकान और कमजोरी की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में सही खानपान से आप अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं। यहां हम आपको पांच ऐसे साग के बारे में बताएंगे जो आंखों के लिए फायदेमंद हैं।

आंखों की सेहत के लिए साग क्यों हैं जरूरी?
हरे पत्तेदार साग में विटामिन ए, सी और के, ल्यूटिन, ज़ेक्सैंथिन और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो आंखों की ड्राईनेस को कम करने, थकान से राहत देने और दृष्टि को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

सर्दियों में खाएं ये 5 साग
पालक (Spinach):
पालक में विटामिन ए, सी और ज़ेक्सैंथिन प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो आंखों को पोषण प्रदान करते हैं। यह आंखों की नमी बनाए रखता है और ड्राईनेस की समस्या से बचाता है।

मेथी (Fenugreek):
मेथी में आयरन और विटामिन्स की भरपूर मात्रा होती है, जो रक्त संचार में सुधार करती है और आंखों की थकान को कम करती है।

सरसों का साग (Mustard Greens):
सरसों के साग में विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आंखों की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं।

बथुआ (Bathua):
बथुआ फाइबर और मिनरल्स से भरपूर होता है। यह आंखों की समस्याओं को कम करने और दृष्टि को तेज करने में मदद करता है।

चौलाई (Amaranth):
चौलाई में मौजूद विटामिन ए और आयरन आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने में मददगार हैं।

इन सागों का सेवन कैसे करें?
  • सुबह नाश्ते में पराठे या रोटी के साथ साग खाएं।
  • सूप या साग की सब्जी बनाकर खा सकते हैं।
  • दिन में कम से कम एक बार हरी पत्तेदार सब्जियां अपनी डाइट में शामिल करें।
 ALSO READ: रील्स और शॉर्ट्स देखने से सड़ रहा है आपका दिमाग, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दिया नाम ‘ब्रेन रॉट’
अन्य सुझाव आंखों की सेहत के लिए
  • पर्याप्त पानी पिएं ताकि शरीर और आंखें हाइड्रेट रहें।
  • मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन के अधिक उपयोग से बचें।
  • आंखों की एक्सरसाइज करें और नियमित रूप से डॉक्टर से जांच करवाएं।
इस सर्दी में अपनी आंखों की देखभाल के लिए इन सागों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं।

 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दी में लाजवाब जोक्स : बच्चा, कसाई और बकरे का मजेदार चुटकुला