Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हनुमान चालीसा तत्व विवेचन

Advertiesment
हमें फॉलो करें हनुमान चालीसा तत्व विवेचन
महेन्द्तिवार
WDWD
सफल और सार्थक जीवन की परिकल्पना भगवद्‍भक्ति से ही साकार हो सकती है। यही वह दिव्य प्रभा है, जो भौतिक सुख की अभिलिप्सा और अज्ञान रूपी अंधकार में आकंठ डुबी मानव देह का यथार्थ से साक्षात्कार कराती है।

ऐसे में भक्ति का श्रेष्‍ठ और सुलभ मार्ग क्या हो? यही ईश्‍वर प्राप्ति का एकमात्र विकल्प क्यों है? और इसे कैसे किया जाए? इन सारे प्रश्नों का समाधान 'हनुमान चालीसा तत्व विवेचन'में समाहित है।

विचारक,चिंतक,लेखक और शिक्षक जगदीश दुर्गेश जोशी की उक्त कृति भक्त शिरोमणि हनुमान की स्वामी भक्ति और भगवान श्रीराम के चरित्र चित्रण का मिश्रित सृजन है।

रचनाकार ने हनुमान चालीसा की समस्त चालीस चौपाइयों का क्रमानुसार अर्थानुवाद कर चिरंतन आनंद ओर श्रेष्‍ठ उपासना के सारे सूत्र सामने रख‍ दिए हैं। इसमें बजरंग बली‍ की भावपूर्ण वंदना तो है ही, श्रीराम का व्यक्तित्व भी सरल शब्दों में उकेरा गया है।

तत्वदर्शन के माध्यम से लेखक ने आध्यात्मिकता के आलोक में जीवन के लक्ष्य और उन्हें पाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

हनुमान के आराधक और भक्ति को गहनता से समझने की इच्छा रखने वालों के लिए हनुमान चालीसा तत्व विवेचन'उपयोगी सिद्ध होगी।

पुस्तक : हनुमान चालीसा तत्व विवेचन
लेखक : जगदीश दुर्गेश जोशी
प्रकाशक : जयश्री प्रकाशन, इंदौर
मूल्य : 21 रुपए

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi