Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हर बच्चे तक शिक्षा का उजाला पहुंचे, यही ‘कटिहार टू कैनेडी’का उद्देश्य है - संजय कुमार

हमें फॉलो करें हर बच्चे तक शिक्षा का उजाला पहुंचे, यही ‘कटिहार टू कैनेडी’का उद्देश्य है - संजय कुमार
वाणी बुक कंपनी, वाणी प्रकाशन के अंग्रेज़ी उपक्रम द्वारा डॉ. संजय कुमार की पुस्तक 'कटिहार टू कैनेडी : द रोड लेस ट्रैवेल्ड का लोकार्पण 5 अप्रैल को इण्डिया इंटरनेशनल सेण्टर में किया गया। पुस्तक लोकर्पण के उपरांत एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका विषय था : भारत में ज़मीनी विकास : नयी सहस्त्राबदी की कथा। 
 
परिचर्चा में लेखक एवं राजनीतिज्ञ पवन कुमार वर्मा, रचनाकार एवं पटकथा लेखक अद्वैता काला, शिव नादर स्कूल की प्राचार्य शशि बनर्जी एवं जन समुदाय की प्रतिनिधि कारी-बेन ने भाग लिया। परिचर्चा का संचालन सौम्या कुलश्रेष्ठ ने किया।
webdunia
लेखक एवं राजनीतिज्ञ पवन कुमार वर्मा ने कहा यह किताब बहुत प्रेरक है और यह इसमें मौजूद साहस और प्रतिरोध के कारण है। यह किताब इसके लेखक के व्यक्तित्व को दर्शाती है। यह किताब उस उम्मीद के बारे में है कि जब सारे रास्ते बंद हो जाएं, तब भी आगे बढ़ा जा सकता है और इसके लिए कठिन परिश्रम, खुद पर विश्वास और आशा की जरुरत होती है। हमारे एक ही देश में दो देश हैं जहां एक तरफ तो सारे साधन हैं और दूसरी तरफ आधारभूत सुविधाओं का भी अभाव है। यह किताब यह बताती है कि अवसर कोई जन्मसिद्ध अधिकार नहीं, इसे कोई भी अपने लिए निर्मित कर सकता है।
 
बदलाव के लिए जूनून की जरूरत होती है। संगठन क्षमता हो ताकि विकास को ज़मीनी स्तर तक ले जाया जा सके। संजय कुमार के अंदर वह क्षमता है और वह इस किताब में नजर आती है।
 
जन सामुदायिक प्रतिनिधि कारी बेन ने कहा कि 1999 से हम संजय जी के साथ काम कर रहे हैं। कई बहनें थी जो छोटे रोजगार सिलाई कढ़ाई में लगी थी, संजय भाई साहब ने हमें स्वाबलंबी और जागरूक बनने का रास्ता दिखाया। परिवर्तन आता है पर उसे कोई बताने वाला चाहिए। इस रास्ते पर चलने के लिए पंचायत ने हम पर जुर्माना लगाया, पर हम संजय भाईजी के बताए रास्ते पर बढ़ते गए। ऐसे इन्सान विरले ही मिलते हैं जो दूसरों को रास्ता दिखाए। इनके दिखाए रास्ते से हमारी पहचान बनी और आज उसी पहचान के दम पर मैं यहां बैठी हूं।
 
शिव नाडर स्कूल की प्राचार्या शशि बनर्जी ने कहा सबसे बड़ा संसाधन अपने अंदर से आता है। अगर हम अर्जुन की तरह पैनी दृष्टि रखकर सोचें कि हम शिक्षा के क्षेत्र में क्या कर सकते हैं, तो हम कर सकते हैं। बदलाव ला सकते हैं। संसाधनों से दूरियां बनाता कौन है, बच्चे तो नहीं बनाते। हर बच्चे को सभी संसाधनों की पहुंच होनी चाहिए। समान अवसर मिलना चाहिए और इसके लिए हर शिक्षक को प्रयास करना होगा।
 
लेखिका और स्क्रीन राइटर अद्वैता काला ने कहा कि ‘कटिहार टू कैनेडी’ उन लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने का एक सुंदर प्रयास है जहां उम्मीद की रौशनी नहीं पहुंची है। बड़े बदलाव ऐसे छोटे छोटे प्रयासों द्वारा ही लाए जा सकते हैं।
 
डॉ. संजय कुमार ने शिक्षा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के अपने प्रयासों के बारे में जानकारी दी और इस किताब का उद्देश्य बताया जो कि हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन में बदलाव लाना है। अपनी मिट्टी से जो जज़्बा उन्होंने पाया, उसे वही प्रतिदान देना है। शिक्षा का उजाला और उसकी अहमियत हर बच्चे के जीवन तक पहुंचे यही इस किताब का उद्देश्य है।
webdunia
वाणी प्रकाशन की निदेशक अदिति माहेश्वरी ने वाणी बुक कम्पनी और उसकी पहली अंग्रेज़ी किताब ‘कटिहार टू कैनेडी’की रचना प्रक्रिया से दर्शकों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि भारद्वाज ने किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैत्र नवरात्र के लग्नानुसार शुभ मुहूर्त यहां जानिए