Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इनपुट मेथड एडिटर (आईएमई)

हमें फॉलो करें इनपुट मेथड एडिटर (आईएमई)
रोमन आधारित लिपि न होने के कारण कंप्यूटर या मोबाइल पर हिन्दी में टाइप करने के लिए एक विशेष टूल की आवश्यकता होती है जिसे इनपुट मेथड एडिटर (आईएमई) कहा जाता है। हिन्दी के लिए सबसे पहली आईएई माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वेबदुनिया के सहयोग से विकसित की गई इंडिक आईएमई है जो आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय टूल में से एक है। 
 
आईएमई की सहायता से अंग्रेजी क्वेर्टी (QWERTY) कीबोर्ड का उपयोग करके आसानी से हिन्दी पाठ लिखा जा सकता है। वैसे तो राजभाषा विभाग द्वारा हिन्दी टाइपिंग के लिए मानक कीबोर्ड इंस्क्रिप्ट है लेकिन यूनिकोड के आगमन से पहले से कई तरह के कीबोर्ड लेआउट प्रचलित होने के कारण लगभग सभी आईएमई में भी ये उपलब्ध होते हैं ताकि उपयोगकर्ता को सुविधा हो। इनमें प्रमुख कीबोर्ड लेआउट इंस्क्रिप्ट, रेमिंगटन और लिप्यंतरण हैं। इनमें से इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में डिफ़ॉल्ट रूप से आता है अर्थात आप कोई आईएमई डाउनलोड किए बिना भी हिन्दी में टाइप कर सकते हैं।
 
इनमें सभी में लिप्यंतरण (ट्रांसलिटरेशन) तकनीक लेखन की आसानी से सबसे लोकप्रिय है जिसमें कंप्यूटर और मोबाइल पर अंग्रेज़ी अक्षरों का उपयोग करके आसानी से हिन्दी में लिखा जा सकता है। आईएमई माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, एक्सेल, नोटपैड, किसी वेबसाइट आदि हर किसी स्थान पर समान रूप से काम करती है।
 
प्रमुख आईएमई हैं : माइक्रोसॉफ्ट इंडिक आईएमई, गूगल आईएमई, बाराहा
यहाँ से डाउनलोड करें:
http://bhashaindia.com/Downloads/Pages/home.aspx
http://www.google.com/inputtools/windows/

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi