Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोशल नेटवर्किंग: बदलते रिश्ते

रिश्तों का मायाजाल या महाजाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोशल नेटवर्किंग: बदलते रिश्ते
PR
इंटरनेट की बढ़ती उपयोगिता ने सामाजिक संबंधों को भी एक नया आयाम दिया है। सूचना के इस महाजाल से सिमटती दुनिया में लोगों को उनके मित्रों और रिश्तेदारों की गतिविधियों से अपडेट रखने में सामाजिक नेटवर्किंग साइटें बहुत लोकप्रिय हो रही हैं और ये आपकी अपनी हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध हैं।

ऑरकुट, फेसबुक जैसे नाम अब अनजाने नहीं हैं और छोटे-छोटे गाँवों तक लोग इनसे परिचित हैं। इंटरनेट का उपयोग करने वाले ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिनके इनमें से किसी भी साइट पर अकाउंट न हो। ये सामाजिक नेटवर्किंग साइटों समान रुचि वाले लोगों को आपस में अपनी गतिविधियाँ साझा करने और एक-दूसरे के बारे में जानने का स्थान उपलब्ध कराती हैं।

सभी उम्र के लोगों में ऑरकुट और फेसबुक खासे लोकप्रिय हैं ‍और वे अपने स्कूल और कॉलेज के मित्रों से जुड़ने, उन्हें अपनी गतिविधियों की जानकारी देने, डेटिंग, फोटो साझा करने, वीडियो दिखाने, या टिप्पणी करने के लिए बेहतरीन टूल्स उपलब्ध कराती हैं। हिन्दी भाषी यूजरों में इनकी लोकप्रियता के कारण ही इनके हिन्दी संस्करण भी उतारे गए हैं जहाँ आप पूरी तरह हिन्दी का उपयोग कर सकते हैं।

इसी तरह ओरेकल ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए लक्षित अपनी नेटवर्किंग साइट थिंक डॉट कॉम का भी हिन्दी संस्करण प्रस्तुत किया है। देश-विदेश के हजारों हिन्दी और अंग्रेजी स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए इसे आधिकारिक रूप से उपयोग किया जा रहा है। यहाँ विद्यार्थी एक-दूसरे से जुड़कर अपनी जिज्ञासाओं पर चर्चा करते हैं जिससे उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसी के माध्यम से दुनिया के किसी भी स्कूल के शिक्षक किसी दूसरे स्कूल के बच्चों के सवालों का जवाब दे सकते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं। माता-पिता का अपने बच्चों की गतिविधियों पर पूरा नियंत्रण भी होता है।

लिंक्डइन जैसी साइटों के माध्यम से पेशेवर लोग एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। नवीनतम रूझान ये बताते हैं कि नौकरी देने वाली कंपनियाँ विश्वभर से प्रतिभाओं को ढूँढने के लिए पेशेवर जॉब साइटों की बजाय लिंक्डइन का अधिक उपयोग कर रही हैं। ये साइटें न सिर्फ युवाओं और विद्यार्थियों के लिए, बल्कि उन लोगों के लिए भी उपयोगी सिद्ध हो रही हैं जिन्हें किसी ना किसी मामले में वैश्विक सलाह या मदद चाहिए। लोग अपनी पसंद के लोगों का एक नेटवर्क बनाकर उनसे मनचाहे विषयों पर चर्चा करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi