Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिन्दी दिवस पर लघुकथा : मातृभाषा या मात्र एक भाषा

हमें फॉलो करें हिन्दी दिवस पर लघुकथा : मातृभाषा या मात्र एक भाषा
webdunia

ज्योति जैन

उस साहित्यिक आयोजन में सभागृह के बाहर की लॉबी में कुर्सी और मेज लिए आगंतुकों के नाम ,पते और हस्ताक्षर नोट करवाने के लिए एक व्यक्ति बैठा था। सभी के हाल में दाखिल होने से पहले वह सबसे इस बारे में आग्रह कर रहा था। अपेक्षा ने भी अपनी बारी आने पर अपनी जानकारी रजिस्टर में लिख दी। 
 
कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ने पन्ने पर नजर डाली...सारे अंग्रेजी नामों के बीच अपेक्षा का नाम हिन्दी में चमक रहा था। 
फिर उसने नए जमाने की युवती अपेक्षा की ओर देखा...अनकहे सवाल को पढ़कर अपेक्षा ने इतना ही कहा- मुझे हिन्दी आती है..! 
 
अपना वाक्य पूरा करते हुए अपेक्षा गर्व के साथ हाल में दाखिल हो गई। 
 
मंच पर बड़े-बड़े अक्षरों में कार्यक्रम का विषय लिखा था अपनी मातृभाषा हिन्दी को कैसे बचाएं। उसका मन कह रहा था कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है या मात्र एक भाषा....!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करेले की 3 डिशेज, 6 Health Benefits जानिए