चटपटा जोक : चांद की धरती पर पहला कदम?
टीचर (साइंस क्लास में)- बच्चों, चांद की धरती पर सबसे पहला कदम किसने रखा था?एक छात्र- सर, नील आर्मस्ट्रांग ने। टीचर ने फिर पूछा- शाबाश, अच्छा बताओ, दूसरा कदम किसने रखा था? छात्र ने आत्मविश्वास से कहा- सर, आर्मस्ट्रांग ने रखा होगा, वह कोई लंगड़ा थोड़े ही था।