फंडू जोक्स : यूं ही इसे...
एमबीबीएस की डिग्री कम्प्लीट होने के बाद डॉक्टर प्रेमसुख लाल ने एक निजी अस्पताल में अपनी प्रैक्टीस शुरू की। प्रेमसुख लाल ने वहां बैठे मरीज की आंखें, जुबान और कान, नाक सभी कुछ टॉर्च से अच्छी तरह चेक किए और आखिर में बोला - अरे वा...! ये टॉर्च तो एकदम ठीक है। मैं तो यूं ही इसे मरीज समझ रहा था।