Select Your Language
बैंक अकाउंट
नरेश- आज मैंने अपना बैंक अकाउंट बंद करा दिया।रमेश- तुमने ऐसा क्यों किया, अब पैसे कहाँ रखेगा? नरेश- वो कल रात सपने में किसी लड़की ने मुझे चप्पल से मारा था।रमेश- तो इसमें बैंक अकाउंट का क्या दोष?नरेश- क्योंकि बैंक में लिखा था, हम आपके सपनों को हकीकत में बदल देंगे।