तीन युवक एक युवती को प्यार का इजहार कर रहे थे।
पहला युवक - मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं...।
युवती- ...वो तो सब कहते हैं...।
दूसरा युवक- मैं तुम्हारे लिए चांद-तारे तोड़कर ला सकता हूं।
युवती- यह तो बहुत पुराना डॉयलॉग है।
तीसरा युवक- मैं तुम्हारी गाड़ी में रोज एक लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा।
युवती आंखों में आंसू के साथ- पागल, इतना चाहते हो मुझे....।