Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

stay at home with funny jokes : 5 मजेदार चुटकुले

Advertiesment
हमें फॉलो करें stay at home with funny jokes : 5 मजेदार चुटकुले
1 . सभी शिक्षक सावधान बाहर न घूमें 
 
क्या पता स्कूल में आपके द्वारा पीटा गया  कोई विद्यार्थी पुलिस बन गया हो......
2 . कर्फ्यू में भोजन बांटते हुए
उस दानदाता की आँख में 
आंसू आ गए...
.
जब पैकेट लेते हुए
वो शख्स बोला...
.
भिया,अगली बार सीकी बारीक का गुटका ओर पान बाहर भी लेते आना....
.
दुआ लगेगी...
3 . साप्ताहिक राशिफल
 
मेष - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
वृषभ - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
मिथुन - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
कर्क -.आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
सिंह - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
कन्या - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
तुला - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
वृश्चिक - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
धनु - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
मकर - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
कुंभ - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा
 
मीन - आपका समय परिवार के साथ बीतेगा ।
 
नोट:- यह राशिफल पुलिस वालों और डॉक्टर के लिए नहीं है।।
4. चाय बनाने की विधि 6 लोगों के लिए 
 
सबसे पहले गैस चूल्हा के उस बर्नर को जलाइए जिसमें कुल 153 छेद है, वह भी माचिस की 49 वें नंबर की तीली से।
 फिर एक गंजी लें इसमें 255 मिली लीटर दूध डालें और 127.79 मिली लीटर पानी मिलाएं, अब इसे उस 153 छेद वाले जलते बर्नर के ऊपर रख दें।
 
 
चाय रेड लेबल का यूज करें कुल 1559 दाने गिनकर डालें ।
6479 दाने शक्कर के डालें
 फिर चूल्हे के ऑन ऑफ स्विच को बाईं तरफ घूमा  दे।
 अब इस मिश्रण को 540 सेकेंड तक उबलने दें।
फिर इसे उस छन्नी से छान लें जिसमे कुल 873 छेद है। कप में डाल कर ग्रुप में सर्व करें।
 धन्यवाद देने की जरूरत नहीं है।
कल सूजी के हलवा बनाने की विधि बताऊंगा।  
5. सवेरे देखा तो 2  थे
 
दोपहर में 4  
 
 
फिर साढ़े आठ बजे संख्या बीस-बाइस हो गए
 
कोरोना के मरीज नहीं 
बेसिन में बर्तन 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उर्वशी रौटेला ने की हॉटनेस की हदें पार, शेयर की बेडरूम तस्वीर