कोरोना की तो अब हद हो गई है :
आज दूध वाले ने पूछा कि कल से Immunity बढ़ाने वाला दूध दूं क्या,10 रुपए ज्यादा लगेगा ?
हमने पूछा ये कौन सा दूध है ?
दूध वाले ने कहा कि हम भैंस को गिलोय, तुलसी पत्ता, अदरक, काली मिर्च, दालचीनी, अजवाइन और गुड़ से बना हुआ काढ़ा रोज़ सुबह-शाम पिलाते हैं। नीबू और सन्तरा खाने को देते हैं इससे विटामिन C मिलता है और हर रोज़ एक घंटा धूप में बांध कर रखते हैं इससे विटामिन D मिलता है। इस भैस का दूध पीने से आपकी immunity बढ़ेगी।
हमने कहा भाई तू ही रह गया था अब तू भी लूट ले !