1. पति-पत्नी की लट्ठमार होली
एक घर से रमन और उनकी पत्नी निशा के हंसने की कुछ ज्यादा ही आवाजें आती रहती थीं। मोहल्ले के कई लोग एकत्र होकर उनके यहां खुशहाली का राज जानने पहुंचे।
मोहल्ले वालों की जिज्ञासा को शांत करते हुए रमन बोला- बहुत सरल है, हमारे यहां मेरी बीबी बेलन, चिमटा आदि फेंककर मारती है। हम लट्ठमार होली खेलते हैं...!
....
....
... अगर मुझे लग जाता है तो वो हंसती और नहीं लगता है तो मैं हंसता हूं।
2. होली का चुटकुला : अल्हड़-फक्खड़ गाना
योगा स्वामी दामदेव को गाने गाने का बेहद शौक था। चाहे जब अल्हड़-फक्खड़ होकर बेसुरी आवाज में गाने लगते।
होली की तरंग में, कुछ-कुछ रंग में और कुछ-कुछ भंग में चले जा रहे थे गाते हुए -'मेहबूबा मेहबूबा...'
छपाक!!! एक नाले में गिर गए...
अब उनकी कांपती आवाज आ रही थी....मैं डूबा, मैं डूबा....।
3. होली कैसे मनाऊं ?
एक आदमी होली के दिन ये गुनगुना रहा था - घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!! घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!!
.....
....
उसका ये गाना सुनकर पड़ोसी ने कहा- पानी हो ना हो, होली तो मनाना चाहिए।
.....
..... उधार ले कर ही सही, साल में एक बार तो नहाना चाहिए!!
*****
4. रंग की बाल्टी की दूरी
एक आदमी को हाईवे के बीचो-बीच सफेद पट्टियां पोतने का काम दिया गया।
.....
पहले दिन उसने 6 मील तक पुताई की। अगले दिन 3 मील और उसके अगले दिन मात्र 1 मील की ही पुताई की।
....
.....
जब उसके ठेकेदार ने इसका कारण पूछा तो उसने जवाब दिया- मैं इससे ज्यादा और जल्दी काम नहीं कर सकता।
हर अगले दिन मुझे अपनी रंग की बाल्टी तक आने के लिए ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है।
5. फनी जोक्स : होली और दारू...
आज होली है, सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं
आज होली है सोच रहा हूं- दारू छोड़ दूं... लेकिन किसके पास????
....
....
सभी दोस्त साले कमीने हैं, होली के पहले ही पी जाएंगे...।
****