Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

10 स्टाफ मेंबर्स की बीबियां एक साथ प्रेग्नेंट हैं : यह चुटकुला बहुत हंसाएगा आपको

Advertiesment
हमें फॉलो करें 10 स्टाफ मेंबर्स की बीबियां एक साथ प्रेग्नेंट हैं : यह चुटकुला बहुत हंसाएगा आपको
तिवारी जी एक कड़क ऑफिसर थे। 
 
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता। 
 
नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा.....। 
 
उस दिन ऑफिस आने पर जब तिवारी जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया..। 
 
तुरंत 10 स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया.....
 
10 स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे...!
 
तिवारी साहब की आंखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे...
 
इतने में ही peon  मिठाई का डब्बा लेकर आया...और तिवारी साहब को दिया...  
 
तिवारी साहब उठे......
 
आंखें तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा - खाओ...!
 
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे मिठाई खा ली...!
 
"बधाई हो बधाई", तिवारी साहब चिल्लाए.....!
 
और कहा....
 
"मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ 10 स्टाफ मेंबर्स की बीबियां प्रेग्नेंट हैं.. 
 
"और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है"!
 
"बेवकूफों, रजिस्टर पर लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है....बिना देखे ‘Same As Above' लिख देते हो........ ,!
 
और तो और, इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन 10 जनों में दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आश्रम 3 वाली ईशा गुप्ता जीती हैं आलीशान जिंदगी